Lifestyle

एक रात के किराये में खरीद लेंगे घर ! ये है दुनिया का सबसे महंगा होटल

Image credits: our own

अटलांटिस द रॉयल मेंशन' दुबई

दुनिया के सबसे महंगे होटल का नाम 'अटलांटिस द रॉयल मेंशन' है  जो दुबई में मौजूद है । ये होटल स्वर्ग से कम नहीं है लेकिन इसका एक रात का किराया सुन कर आप की आंखें फटी रह जाएंगी।  

 

 

Image credits: our own

एक  रात के किराये में घर गाडी खरीद लेंगे

यह इतना महंगा है, जितने में तो आप घर खरीद सकते हैं, महंगी गाड़ी खरीद सकते हैं और इसके सिवा आप इन पैसों से अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं। 

Image credits: our own

एक दिन का किराया 83 लाख

दुबई के मशहूर 'अटलांटिस द रॉयल' होटल के एक रात का प्राइस  एक लाख अमेरिकी डॉलर है, यानी भारतीय मुद्रा में करीब 83 लाख 22 हजार रुपये है। 

 

Image credits: our own

होटल में मिलती है ये सुविधा

इस सुइट में आपको कुल 4 बेडरूम और  4 बाथरूम मिल रहे हैं।  स्टीम रूम के साथ 4 बाथरूम दिए जाएंगे। 12 सीटर डाइनिंग कम कॉन्फ्रेंस रूम है।

 

Image credits: our own

एक छत के नीचे दुनिया भर का मज़ा

सुइट में इनडोर-आउटडोर रसोई की संख्या 2 है। मूवी थिएटर, ऑफिस-लाइब्रेरी, प्राइवेट बार और गेम-रूम और पूल के साथ आपको दुबई का नजारा देखने के लिए छत भी मिल रहा है।

 

Image credits: stockphoto

11 हज़ार sq फ़ीट में बना है होटल

यह होटल 11 हजार वर्गफीट में बना है और इस में 100 साल पुराने ऑलिव के पेड़ भी लगे हुए हैं।
 

Image credits: our own

बस एक साल पुराना है होटल

अटलांटिस 'द रॉयल मेंशन' की शुरूआत जनवरी 2023   की महीने में हुई थी, लेकिन होटल बुकिंग के लिए फरवरी महीने से शुरू किया गया था।

Image credits: our own

पनिंग सेरेमनी में पहुंचे बड़े बड़े स्टार्स

होटल की ओपनिंग सेरेमनी में दुनियाभर से बड़े-बड़े स्टार्स को इनवाइट किया गया था जिसमें मशहूर सिंगर बियांसे भी है, जिन्हें यहां परफॉर्मेंस के लिए  194 करोड़ रुपये दिए गए थे। 

Image credits: our own

करोड़ों की चॉकलेट, इतने में खरीद लेंगे 10 Audi, 5 Jet Plane

पति कहेंगे "बड़ी सुंदर दिखती हो " स्टाइल करें लावण्या त्रिपाठी की साड़ी

स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने ताउम्र क्‍यों नहीं की शादी?

होटल में वेटर थी यह लड़की ! मलाइका माधुरी का डांस है इसके आगे फेल