38 की उम्र में मिलेगा छरहरा बदन,फॉलो करें Radhika Apte की डाइट प्लान
lifestyle May 14 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:insta
Hindi
राधिका आप्टे की खूबसूरती का राज
बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती है। वह 38 की उम्र में भी 28 की लगती हैं। ऐसे में हम उनका खास डाइट प्लान आपके लिए लेकर आए हैं।
Image credits: insta
Hindi
योगा से राधिका आप्टे की दिन की शुरुआत
राधिका आप्टे दिन की शुरुआत योगा और गर्म पानी से करती हैं। वह लगभग 45 मिनट तक वर्कआउट करती हैं। एक्सरसाइज में वेट लिफ्टिंग, रनिंग शामिल हैं।
Image credits: insta
Hindi
राधिक आप्टे का डाइट प्लान
राधिका आप्टे वर्कआउट के साथ डाइट पर भी ध्यान देती है। वह हैवी ब्रेकफास्ट लेना पसंद करती हैं। जिसमें अंडा,ओट्स, और डोसा शामिल होता है।
Image credits: insta
Hindi
लंच में ज्यादातर सब्जियां खाती हैं राधिका
राधिका आप्टे 1 बजे तक लंच कर लेती हैं। वह खाने में कटहल,पालक,शतवारी जैसी सब्जियों को शामिल करती हैं। साथ में ग्रीन टी लेना पसंद करती है।
Image credits: insta
Hindi
रात में सूप पीना पसंद करती हैं राधिका
राधिका आप्टे रात में लो फैट खाना पसंद करती है। वह 7-8 बजे तक डिनर कर लेती हैं। जिसमें ब्रोकली या फिर चिकन सूप पीना पसंद करती हैं।
Image credits: insta
Hindi
ऑक्सीडेंट वॉटर खूबसूरती का राज
राधिका आप्टे ऑक्सीडेंट वॉटर पीना पसंद करती है। इसके साथ ही वह दिन में एक बार नारियल पानी का सेवन भी जरूर करती हैं।
Image credits: insta
Hindi
टमाटर है राधिका की खूबसूरती का राज
राधिका राप्टे की खूबसूरती का राज टमाटर है। वह खाने में टमाटर सलाद और प्यूरी खाना पसंद करती है। वही फेस पर भी टमाटर फेसमास्क मिलती है।