Lifestyle

38 की उम्र में मिलेगा छरहरा बदन,फॉलो करें Radhika Apte की डाइट प्लान

Image credits: insta

राधिका आप्टे की खूबसूरती का राज

बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती है। वह 38 की उम्र में भी 28 की लगती हैं। ऐसे में हम उनका खास डाइट प्लान आपके लिए लेकर आए हैं। 

Image credits: insta

योगा से राधिका आप्टे की दिन की शुरुआत

राधिका आप्टे दिन की शुरुआत योगा और गर्म पानी से करती हैं। वह लगभग 45 मिनट तक वर्कआउट करती हैं। एक्सरसाइज में वेट लिफ्टिंग, रनिंग शामिल हैं। 

Image credits: insta

राधिक आप्टे का डाइट प्लान

राधिका आप्टे वर्कआउट के साथ डाइट पर भी ध्यान देती है। वह हैवी ब्रेकफास्ट लेना पसंद करती हैं। जिसमें अंडा,ओट्स, और डोसा शामिल होता है।

Image credits: insta

लंच में ज्यादातर सब्जियां खाती हैं राधिका

राधिका आप्टे 1 बजे तक लंच कर लेती हैं। वह खाने में कटहल,पालक,शतवारी जैसी सब्जियों को शामिल करती हैं। साथ में ग्रीन टी लेना पसंद करती है। 

Image credits: insta

रात में सूप पीना पसंद करती हैं राधिका

राधिका आप्टे रात में लो फैट खाना पसंद करती है। वह 7-8 बजे तक डिनर कर लेती हैं। जिसमें ब्रोकली या फिर चिकन सूप पीना पसंद करती हैं। 

Image credits: insta

ऑक्सीडेंट वॉटर खूबसूरती का राज

राधिका आप्टे ऑक्सीडेंट वॉटर पीना पसंद करती है। इसके साथ ही वह दिन में एक बार नारियल पानी का सेवन भी जरूर करती हैं। 

Image credits: insta

टमाटर है राधिका की खूबसूरती का राज

राधिका राप्टे की खूबसूरती का राज टमाटर है। वह खाने में टमाटर सलाद और प्यूरी खाना पसंद करती है। वही फेस पर भी टमाटर फेसमास्क मिलती है। 

Image credits: insta

रजनीकांत को इस मामले में टक्कर देता है ये साउथ एक्टर, जानिए Net Worth

इस वॉटर के कारण Madhuri Dixit की उम्र 57 में भी लगती है 27 जैसी...

फिगर 36 हो या 38, चबी गर्ल्स पर फिट बैठेंगे Zareen Khan के ब्लाउज

गर्मी में चाहिए सर्दी का एहसास, तो बैग उठाइये और पहुंच जाइये Auli