Lifestyle

सभी फिगर में उभरेगी खूबसूरती! नेट साड़ी के साथ पहन कर देखें 9 Blouse

Image credits: insta

हॉल्टर नेक ब्लाउज

सीक्वेन ब्लैक साड़ी के साथ स्वीटहार्ट नेकलाइन हॉल्टर नेक ब्लाउज हॉट लुक देते हैं। आप साड़ से मैचिंग या फिर कॉन्ट्रास्ट कलर फैब्रिक का ब्लाउज बनवा सकती हैं। 

Image credits: insta

क्रिस क्रॉस बैक डिजाइन ब्लाउज

नेट साड़ी के साथ क्रिस क्रॉस बैक डिजाइन ब्लाउज सोबर लुक देते हैं। साड़ी के हिसाब से ब्लाउज में एम्ब्रॉयडरी वर्क अच्छा लगेगा।

Image credits: insta

इन्फिनिटी ब्लाउज डिजाइन

रिवीलिंग लुक के लिए इन्फिनिटी ब्लाउज डिजाइन का आइडिया एकदम परफेक्ट है। आप हैवी एम्ब्रॉयडरी वर्क का ब्लाउज पहन गॉर्जियस लगेंगी।

Image credits: insta

बीड्स एम्बेलिस्ड बस्टियर ब्लाउज डिजाइन

सेक्सी लुक के लिए नेट साड़ी के साथ बीड्स एम्बेलिस्ड बस्टियर ब्लाउज कैरी करें। गर्मियों में नेट साड़ी के साथ डिजाइनर ब्लाउज लुक को इनहेंस करते हैं। 

Image credits: insta

डीप नेक फुल स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन

चुंकि नेट साड़ी फिगर एक्पोज करती है तो आपको ब्लाउज के साथ कॉम्प्रोमाइज नहीं करना चाहिए। अगर आपकी हाइट ज्यादा है तो फुल स्लीव्स ब्लाउज कैरी करें। 

Image credits: insta

बैकलेस डोरी ब्लाउज

सिंपल से ब्लाउज में बैक डोरी चार चांद लगा देती है। आप ब्लाउज में नीचे की ओर लटकन लगवा कर स्टाइलिश लुक पा सकती हैं। 

Image credits: insta

सिल्क स्लीवलेस ब्लाउज

अगर आपको ब्लाउज सिंपल चाहिए तो नेट साड़ी में सिल्क का स्लीवलेस ब्लाउज ट्राई करें।

Image credits: insta

बैकलेस हॉल्टर नेक ब्लाउज

फिगर को एक्पोज करने के लिए बैकलेस हॉल्टर नेक ब्लाउज स्टेटमेंट ईयररिंग्स के साथ कैरी करें। 

Image credits: insta

ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन

स्लिम फिगर वाली लड़कियों के ऊपर ब्रालेट ब्लाउज फबते हैं। आप चाहे तो नेट साड़ी के साथ ट्यूब ब्लाउज भी कैरी कर सकती हैं जिसमें स्ट्रैप्स नहीं होते हैं। 

Image credits: insta

38 की उम्र में मिलेगा छरहरा बदन,फॉलो करें Radhika Apte की डाइट प्लान

रजनीकांत को इस मामले में टक्कर देता है ये साउथ एक्टर, जानिए Net Worth

इस वॉटर के कारण Madhuri Dixit की उम्र 57 में भी लगती है 27 जैसी...

फिगर 36 हो या 38, चबी गर्ल्स पर फिट बैठेंगे Zareen Khan के ब्लाउज