Lifestyle
सीक्वेन ब्लैक साड़ी के साथ स्वीटहार्ट नेकलाइन हॉल्टर नेक ब्लाउज हॉट लुक देते हैं। आप साड़ से मैचिंग या फिर कॉन्ट्रास्ट कलर फैब्रिक का ब्लाउज बनवा सकती हैं।
नेट साड़ी के साथ क्रिस क्रॉस बैक डिजाइन ब्लाउज सोबर लुक देते हैं। साड़ी के हिसाब से ब्लाउज में एम्ब्रॉयडरी वर्क अच्छा लगेगा।
रिवीलिंग लुक के लिए इन्फिनिटी ब्लाउज डिजाइन का आइडिया एकदम परफेक्ट है। आप हैवी एम्ब्रॉयडरी वर्क का ब्लाउज पहन गॉर्जियस लगेंगी।
सेक्सी लुक के लिए नेट साड़ी के साथ बीड्स एम्बेलिस्ड बस्टियर ब्लाउज कैरी करें। गर्मियों में नेट साड़ी के साथ डिजाइनर ब्लाउज लुक को इनहेंस करते हैं।
चुंकि नेट साड़ी फिगर एक्पोज करती है तो आपको ब्लाउज के साथ कॉम्प्रोमाइज नहीं करना चाहिए। अगर आपकी हाइट ज्यादा है तो फुल स्लीव्स ब्लाउज कैरी करें।
सिंपल से ब्लाउज में बैक डोरी चार चांद लगा देती है। आप ब्लाउज में नीचे की ओर लटकन लगवा कर स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।
अगर आपको ब्लाउज सिंपल चाहिए तो नेट साड़ी में सिल्क का स्लीवलेस ब्लाउज ट्राई करें।
फिगर को एक्पोज करने के लिए बैकलेस हॉल्टर नेक ब्लाउज स्टेटमेंट ईयररिंग्स के साथ कैरी करें।
स्लिम फिगर वाली लड़कियों के ऊपर ब्रालेट ब्लाउज फबते हैं। आप चाहे तो नेट साड़ी के साथ ट्यूब ब्लाउज भी कैरी कर सकती हैं जिसमें स्ट्रैप्स नहीं होते हैं।