सभी फिगर में उभरेगी खूबसूरती! नेट साड़ी के साथ पहन कर देखें 9 Blouse
lifestyle May 14 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:insta
Hindi
हॉल्टर नेक ब्लाउज
सीक्वेन ब्लैक साड़ी के साथ स्वीटहार्ट नेकलाइन हॉल्टर नेक ब्लाउज हॉट लुक देते हैं। आप साड़ से मैचिंग या फिर कॉन्ट्रास्ट कलर फैब्रिक का ब्लाउज बनवा सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
क्रिस क्रॉस बैक डिजाइन ब्लाउज
नेट साड़ी के साथ क्रिस क्रॉस बैक डिजाइन ब्लाउज सोबर लुक देते हैं। साड़ी के हिसाब से ब्लाउज में एम्ब्रॉयडरी वर्क अच्छा लगेगा।
Image credits: insta
Hindi
इन्फिनिटी ब्लाउज डिजाइन
रिवीलिंग लुक के लिए इन्फिनिटी ब्लाउज डिजाइन का आइडिया एकदम परफेक्ट है। आप हैवी एम्ब्रॉयडरी वर्क का ब्लाउज पहन गॉर्जियस लगेंगी।
Image credits: insta
Hindi
बीड्स एम्बेलिस्ड बस्टियर ब्लाउज डिजाइन
सेक्सी लुक के लिए नेट साड़ी के साथ बीड्स एम्बेलिस्ड बस्टियर ब्लाउज कैरी करें। गर्मियों में नेट साड़ी के साथ डिजाइनर ब्लाउज लुक को इनहेंस करते हैं।
Image credits: insta
Hindi
डीप नेक फुल स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन
चुंकि नेट साड़ी फिगर एक्पोज करती है तो आपको ब्लाउज के साथ कॉम्प्रोमाइज नहीं करना चाहिए। अगर आपकी हाइट ज्यादा है तो फुल स्लीव्स ब्लाउज कैरी करें।
Image credits: insta
Hindi
बैकलेस डोरी ब्लाउज
सिंपल से ब्लाउज में बैक डोरी चार चांद लगा देती है। आप ब्लाउज में नीचे की ओर लटकन लगवा कर स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
सिल्क स्लीवलेस ब्लाउज
अगर आपको ब्लाउज सिंपल चाहिए तो नेट साड़ी में सिल्क का स्लीवलेस ब्लाउज ट्राई करें।
Image credits: insta
Hindi
बैकलेस हॉल्टर नेक ब्लाउज
फिगर को एक्पोज करने के लिए बैकलेस हॉल्टर नेक ब्लाउज स्टेटमेंट ईयररिंग्स के साथ कैरी करें।
Image credits: insta
Hindi
ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन
स्लिम फिगर वाली लड़कियों के ऊपर ब्रालेट ब्लाउज फबते हैं। आप चाहे तो नेट साड़ी के साथ ट्यूब ब्लाउज भी कैरी कर सकती हैं जिसमें स्ट्रैप्स नहीं होते हैं।