जन्माष्टमी: भगवद गीता के 9 इंस्पिरेशनल व्हाट्सएप मैसेज
Hindi

जन्माष्टमी: भगवद गीता के 9 इंस्पिरेशनल व्हाट्सएप मैसेज

जन्माष्टमी 2024 को बनाएं यादगार
Hindi

जन्माष्टमी 2024 को बनाएं यादगार

जन्माष्टमी 2024 पर हम आपके लिए लाए हैं भगवद गीता के कुछ प्रेरणादायक कोट्स और दिल को छू लेने वाले व्हाट्सएप संदेश, जिन्हें आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ साझा कर सकते हैं।

Image credits: Pinterest
''कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन।"
Hindi

''कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन।"

(कर्म करने का अधिकार तुम्हारा है, लेकिन उसके फल पर नहीं) संदेश: इस जन्माष्टमी पर कर्म के मार्ग पर चलते हुए फल की चिंता किए बिना अपने कर्तव्यों का पालन करें।

Image credits: Freepik
"योगः कर्मसु कौशलम्।"
Hindi

"योगः कर्मसु कौशलम्।"

(योग का अर्थ है कर्म में कुशलता) संदेश: अपने जीवन को सफल बनाने के लिए कर्म में कुशलता प्राप्त करें, यही भगवान श्रीकृष्ण की सच्ची भक्ति है।

Image credits: instagram
Hindi

"सुख-दुःख समेकृत्वा लाभालाभौ जयाजयौ।"

(सुख-दुःख, लाभ-हानि और जय-पराजय को समान भाव से देखो) संदेश: भगवान श्रीकृष्ण का यह संदेश हमें हर स्थिति में संतुलन बनाए रखने की प्रेरणा देता है।

Image credits: Twitter
Hindi

"संशयात्मा विनश्यति।"

(संदेह करने वाला व्यक्ति नष्ट हो जाता है) संदेश: जन्माष्टमी के इस अवसर पर अपने मन के सभी संदेहों को दूर कर आत्मविश्वास से भरे रहें।

Image credits: pinterest
Hindi

"नैनं छिन्दन्ति शस्त्राणि, नैनं दहति पावकः।"

(आत्मा को न कोई शस्त्र काट सकता है, न अग्नि जला सकती है) संदेश: आत्मा की अमरता पर विश्वास रखते हुए जीवन में भय को त्यागें और सत्य के मार्ग पर चलें।

Image credits: pinterest
Hindi

"तस्मात् योगी भव अर्जुन।"

(इसलिए हे अर्जुन! तुम योगी बनो) संदेश: इस जन्माष्टमी पर मन, वचन और कर्म से योगी बनने का संकल्प लें।

Image credits: pinterest
Hindi

"विद्या विनयसम्पन्ने ब्राह्मणे गवि हस्तिनि।"

(ज्ञानी व्यक्ति सबको समान दृष्टि से देखता है) संदेश: भगवान श्रीकृष्ण के इस उपदेश को अपनाते हुए जीवन में समानता और प्रेम का आदर करें।

Image credits: Twitter
Hindi

"परित्राणाय साधूनां विनाशाय च दुष्कृताम्।"

(सज्जनों की रक्षा और दुष्टों का नाश करने के लिए मैं प्रकट होता हूँ) संदेश: इस जन्माष्टमी पर भगवान श्रीकृष्ण से सत्य और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा प्राप्त करें।

Image credits: Twitter
Hindi

"अपि चेदसि पापेभ्यः सर्वेभ्यः पापकृत्तमः।"

(अगर तुम सबसे बड़े पापी हो, तब भी ज्ञान की नैया तुम्हें पार कर देगा) संदेश: भगवान श्रीकृष्ण के इस संदेश से प्रेरित होकर अपने जीवन में ज्ञान और भक्ति का दीपक जलाएं।

Image credits: Twitter

जन्माष्टमी: कान्हा को क्यों चढ़ाते हैं मक्खन, प्रेम की अनूठी स्टोरी

जन्माष्टमी 2024: श्री कृष्ण का इन मंत्रों से करें पूजन, खूब बरसेगा धन

Weight Loss जर्नी के लिए जानें 10 चीजें, जिन्हें आज ही से कर दें बंद!

कैसे डिवेलप करें पॉजिटिव माइंडसेट? अपनाएं ये 7 बेहतरीन टिप्स