Lifestyle

सहेली की शादी में मिलेगा Wow लुक,कॉपी करें kriti kharbanda के आउटफिट

Image credits: insta

सिल्वर लहंगा

इन दिनों वेडिंग पार्टी के लिए सिल्वर लहंगे से बेस्ट कुछ नहीं है। अगर आपके भाई की शादी है तो कृति खरबंदा का सिल्वर लहंगा आप मिनिमल ज्वेलरी संग रिक्रिएट कर गजब लग सकती हैं।

Image credits: insta

नेट साड़ी

अनमैरिड गर्ल्स पर नेट साड़ी जंचती है। आप भी कृति खरबंदा की तरह ब्रालेट ब्लाउज संग नेट साड़ी पेयर कर सकते हैं। नो ज्वेलरी और मिनिमल ज्वेलरी दोनों लुक साड़ी संग जचंगे। 

Image credits: insta

शरारा साड़ी

यूनिक लुक के लिए कृति की शरारा ट्राई करें। एक्ट्रेस ने शरार टाइप्ड साड़ी को हॉल्टर नेक ब्रालेट के साथ टीमअप किया है जो फ्यूजन लुक दे रहा है। आप भी इसे रिक्रिएट करें।

Image credits: insta

रफल लहंगा

कम बजट में सुंदर दिखना है तो रफल लहंगे से बेस्ट कुछ नहीं। आप हार्टनेकलाइन ब्लाउज संग रफल लहंगा वियर कर सकती हैं। ग्लॉसी मेकअप और बड़ा मांगटीका लुक में चार चांद लगाएग।

Image credits: insta

सिफॉन साड़ी

सिफॉन साड़ी फिगर फ्लॉन्ट करने के लिए परफेक्ट है। आप भी एक्ट्रेस की तरह ब्रालेट ब्लाउज और बेल्ट संग साड़ी वियर करें। मिनिमल मेकअप और हैवी इयररिंग्स के साथ लुक कंप्लीट करें।

Image credits: insta

प्रिंटेड साड़ी

सेलेब फैशन पसंद है तो प्रिंटेड साड़ी को वी नेक शिमरी ब्लाउज के साथ टीमअप कर सकती हैं। ग्लैम मेकअप लुक को फैशनेबल और अट्रेक्टिव बनाएगा।

Image credits: insta

बनारसी लहंगा

बनारसी लहंगा हर ओकेजनके लिए बेस्ट है। आप सिंपल बनारसी लहंगे को हैवी दुपट्टे और ज्वेलरी संग टीमअप करें। न्यूड मेअप और ओपन हेयर लुक में चार चांद लगाएंगे।

Image credits: insta

शिमरी लहंगा

वेडिंग पार्टी के लिए शिमरी लहंगा भी ट्राई कर सकती हैं। ये ज्याद महंगे नहीं होते हैं। मार्केट में इस पैर्टन के कई लहंगे मिल जाएंगे। जिसे आप कंट्रास्ट ब्लाउज संग वियर कर सकती हैं।

Image credits: insta

प्रिंटेड लहंगा

आजकल महिलाओ को प्रिंटेड लहंगा भी खूब पसंद आ रहा है। अगर आप नॉर्मल लुक चाहती हैं तो ये लहंगा पैर्टन ट्राई करें। नो मेकअप लुक संग ये अटायर बेस्ट रहेगा। 

Image credits: insta

पहली नज़र में कल्पना को बहु मान लिया था हेमंत सोरेन के पिता ने! CM बन..

कंगाल पाकिस्तान के मालामाल पूर्व PM, 410 करोड़ की नेटवर्थ

पतिदेव हो जाएंगे लट्टू, जब पहनेंगी Rashmika Mandanna के 10 ब्लाउज

पहला ही केस हार गए थे बापू ! फ़ेंक दिया था ट्रेन से जूता