Lifestyle
इन दिनों वेडिंग पार्टी के लिए सिल्वर लहंगे से बेस्ट कुछ नहीं है। अगर आपके भाई की शादी है तो कृति खरबंदा का सिल्वर लहंगा आप मिनिमल ज्वेलरी संग रिक्रिएट कर गजब लग सकती हैं।
अनमैरिड गर्ल्स पर नेट साड़ी जंचती है। आप भी कृति खरबंदा की तरह ब्रालेट ब्लाउज संग नेट साड़ी पेयर कर सकते हैं। नो ज्वेलरी और मिनिमल ज्वेलरी दोनों लुक साड़ी संग जचंगे।
यूनिक लुक के लिए कृति की शरारा ट्राई करें। एक्ट्रेस ने शरार टाइप्ड साड़ी को हॉल्टर नेक ब्रालेट के साथ टीमअप किया है जो फ्यूजन लुक दे रहा है। आप भी इसे रिक्रिएट करें।
कम बजट में सुंदर दिखना है तो रफल लहंगे से बेस्ट कुछ नहीं। आप हार्टनेकलाइन ब्लाउज संग रफल लहंगा वियर कर सकती हैं। ग्लॉसी मेकअप और बड़ा मांगटीका लुक में चार चांद लगाएग।
सिफॉन साड़ी फिगर फ्लॉन्ट करने के लिए परफेक्ट है। आप भी एक्ट्रेस की तरह ब्रालेट ब्लाउज और बेल्ट संग साड़ी वियर करें। मिनिमल मेकअप और हैवी इयररिंग्स के साथ लुक कंप्लीट करें।
सेलेब फैशन पसंद है तो प्रिंटेड साड़ी को वी नेक शिमरी ब्लाउज के साथ टीमअप कर सकती हैं। ग्लैम मेकअप लुक को फैशनेबल और अट्रेक्टिव बनाएगा।
बनारसी लहंगा हर ओकेजनके लिए बेस्ट है। आप सिंपल बनारसी लहंगे को हैवी दुपट्टे और ज्वेलरी संग टीमअप करें। न्यूड मेअप और ओपन हेयर लुक में चार चांद लगाएंगे।
वेडिंग पार्टी के लिए शिमरी लहंगा भी ट्राई कर सकती हैं। ये ज्याद महंगे नहीं होते हैं। मार्केट में इस पैर्टन के कई लहंगे मिल जाएंगे। जिसे आप कंट्रास्ट ब्लाउज संग वियर कर सकती हैं।
आजकल महिलाओ को प्रिंटेड लहंगा भी खूब पसंद आ रहा है। अगर आप नॉर्मल लुक चाहती हैं तो ये लहंगा पैर्टन ट्राई करें। नो मेकअप लुक संग ये अटायर बेस्ट रहेगा।