Lifestyle

पहला ही केस हार गए थे बापू ! फ़ेंक दिया था ट्रेन से जूता

Image credits: our own

बापू की दिलचस्प बातें जो नहीं जानते हैं आप

आज महात्मा गांधी की पुण्यतिथि है।  ऐसे में हम आपको बाबू के बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताएंगे। 

Image credits: our own

कभी प्लेन में नहीं बैठे बापू

महात्मा गांधी अपनी पूरी जिंदगी में कभी एरोप्लेन में नहीं बैठे उन्होंने ट्रेन का ही सफर किया ।

 

Image credits: our own

धोती में रखते थे दांत

बापू अपने नकली दांत अपनी धोती में बांधकर रखते थे, खाने के समय सिर्फ इन्हें लगाते थे।

 

Image credits: our own

कभी नहीं मिला नोबेल अवार्ड

महात्मा गांधी को नोबेल पुरस्कार के लिए पांच बार नॉमिनेट किया गया लेकिन कभी दिया नहीं गया।

 

Image credits: our own

ऐसे मिला राष्ट्रपिता का नाम

महात्मा गांधी को पहली बार सुभाष चंद्र बोस ने राष्ट्रपिता कहकर संबोधित किया था,1944 में रेडियो से संदेश प्रसारित करते हुए नेताजी ने बापू को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी कहा था
 

 

Image credits: our own

पहला ही केस हार गए थे बापू

महात्मा गांधी ने जब वकालत करना शुरू किया तो अपना पहले ही केस हार गए थे।

Image credits: our own

इतनी सड़के हैं बापू के नाम पर

देश में कुल 53 बड़ी सड़क महात्मा गांधी के नाम पर है और विदेश में 48 सड़के महात्मा गांधी के नाम पर है।

Image credits: our own

जूते फ़ेंक दिए ट्रेन से

ट्रेन से सफर के दौरान एक बार बापू का जूता नीचे गिर गया था उन्होंने अपना दूसरा जूता भी फेंक दिया, यह कहकर की कम से कम मिलने वाला दोनों जूता पहन सकेगा

Image credits: our own

विदेशी से सीखा था अंग्रेजी


महात्मा गांधी को अंग्रेजी सीखने वाला व्यक्ति आयरलैंड का रहने वाला था।

Image credits: our own
Find Next One