आज महात्मा गांधी की पुण्यतिथि है। ऐसे में हम आपको बाबू के बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताएंगे।
महात्मा गांधी अपनी पूरी जिंदगी में कभी एरोप्लेन में नहीं बैठे उन्होंने ट्रेन का ही सफर किया ।
बापू अपने नकली दांत अपनी धोती में बांधकर रखते थे, खाने के समय सिर्फ इन्हें लगाते थे।
महात्मा गांधी को नोबेल पुरस्कार के लिए पांच बार नॉमिनेट किया गया लेकिन कभी दिया नहीं गया।
महात्मा गांधी को पहली बार सुभाष चंद्र बोस ने राष्ट्रपिता कहकर संबोधित किया था,1944 में रेडियो से संदेश प्रसारित करते हुए नेताजी ने बापू को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी कहा था
महात्मा गांधी ने जब वकालत करना शुरू किया तो अपना पहले ही केस हार गए थे।
देश में कुल 53 बड़ी सड़क महात्मा गांधी के नाम पर है और विदेश में 48 सड़के महात्मा गांधी के नाम पर है।
ट्रेन से सफर के दौरान एक बार बापू का जूता नीचे गिर गया था उन्होंने अपना दूसरा जूता भी फेंक दिया, यह कहकर की कम से कम मिलने वाला दोनों जूता पहन सकेगा
महात्मा गांधी को अंग्रेजी सीखने वाला व्यक्ति आयरलैंड का रहने वाला था।