कंगाल पाकिस्तान के मालामाल पूर्व PM, 410 करोड़ की नेटवर्थ
Hindi

कंगाल पाकिस्तान के मालामाल पूर्व PM, 410 करोड़ की नेटवर्थ

इमरान खान को 10 साल की सजा
Hindi

इमरान खान को 10 साल की सजा

पाकिस्तान में सत्ता सेना के इशारे पर चलती है। इमरान खान पहले ही जेल में बंद है अब उन्हें सिफर मामले में 10 साल की सजा सुनाई गई है।  चुनाव से पहले ये उनके लिए बड़ा झटका है।

Image credits: our own
पाकिस्तान के अमीर नेताओं में इमरान खान
Hindi

पाकिस्तान के अमीर नेताओं में इमरान खान

 पाकिस्तान के अमीर नेताओं में इमरान खान का नाम सबसे ऊपर हैं। वह क्रिकेटर से राजनेता बने थे लेकिन अब जेल की हवा खा रहे हैं। प्रधानमंत्री रहते हुए उन्होंने खूब भ्रष्टाचार किया है।

Image credits: our own
410 करोड़ की संपत्ति के मालिक
Hindi

410 करोड़ की संपत्ति के मालिक

रिपोर्ट्स की मानें तो इमरान खान 410 करोड़ की संपत्ति के मालिक है। इस्लामाबाद के बानी गाला में 750 मिलियन डॉलर की शानदार हवेली है। वह फॉर्महाउस- बंगले और खेती-जमीन के मालिक है।
 

Image credits: our own
Hindi

इमरान खान के पास नहीं है गाड़ी

इमरान खान के पास खुद की कोई गाड़ी नहीं है उनके पास एक हेलीकॉप्टर है। रिपोर्ट् मे कहा गया है ये हेलीकॉप्टर राष्ट्रीय खजाने के पैसे से खरीदा गया जिससे सरकार को 1 अरब का नुकसान हुआ।

Image credits: our own
Hindi

इमरान का कार कलेक्शन

इमरान खान के नाम भले कोई रजिस्टर्ड गाड़ी ना हो लेकिन उन्हें अक्सर टोयोटा लैंड क्रूजर,मर्सिडीस जैसी करोड़ों की गाड़ियों में सफर करते हुए देखा जाता था।
 

Image credits: our own
Hindi

अर्श से फर्श पर पहुंचे इमरान खान

इमरान खान कीं जिंदगी में सबकुछ ठीक चल रहा था लेकिन तोशखाना मामले में जेल जाना पड़ा और वह चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। फिलहाल के लिए वह जेल में बंद है। 

Image credits: our own
Hindi

क्या था तोशाखाना विवाद

पीएम को विभिन्न देशों से मिले उपहारों की देख रखने के लिए तोशाखाना विभाग है। इमरान खान पर आरोप था। उन्होंने गिफ्ट विभाग में देने के बजाय बेच दिया था। जिसके बाद उनपर केस चला था।

Image credits: our own
Hindi

लव लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहे इमरान खान

इमरान खान की लव लाइफ कभी सफल नहीं रही। क्रिकेटर के तौर पर वह प्ले ब्वॉय के तौर पर जाने थे हालांकि उन्होंने तीसरी शादी 2018 में बुशरा बीवी से की है। 

Image credits: our own

पतिदेव हो जाएंगे लट्टू, जब पहनेंगी Rashmika Mandanna के 10 ब्लाउज

पहला ही केस हार गए थे बापू ! फ़ेंक दिया था ट्रेन से जूता

लगेंगी कातिल हसीना जब कैरी करेंगी Ananya Panday की 10 साड़ियां

बापू को पहले से था मौत का आभास,आखिर वक्त में बोले....