Lifestyle
पाकिस्तान में सत्ता सेना के इशारे पर चलती है। इमरान खान पहले ही जेल में बंद है अब उन्हें सिफर मामले में 10 साल की सजा सुनाई गई है। चुनाव से पहले ये उनके लिए बड़ा झटका है।
पाकिस्तान के अमीर नेताओं में इमरान खान का नाम सबसे ऊपर हैं। वह क्रिकेटर से राजनेता बने थे लेकिन अब जेल की हवा खा रहे हैं। प्रधानमंत्री रहते हुए उन्होंने खूब भ्रष्टाचार किया है।
रिपोर्ट्स की मानें तो इमरान खान 410 करोड़ की संपत्ति के मालिक है। इस्लामाबाद के बानी गाला में 750 मिलियन डॉलर की शानदार हवेली है। वह फॉर्महाउस- बंगले और खेती-जमीन के मालिक है।
इमरान खान के पास खुद की कोई गाड़ी नहीं है उनके पास एक हेलीकॉप्टर है। रिपोर्ट् मे कहा गया है ये हेलीकॉप्टर राष्ट्रीय खजाने के पैसे से खरीदा गया जिससे सरकार को 1 अरब का नुकसान हुआ।
इमरान खान के नाम भले कोई रजिस्टर्ड गाड़ी ना हो लेकिन उन्हें अक्सर टोयोटा लैंड क्रूजर,मर्सिडीस जैसी करोड़ों की गाड़ियों में सफर करते हुए देखा जाता था।
इमरान खान कीं जिंदगी में सबकुछ ठीक चल रहा था लेकिन तोशखाना मामले में जेल जाना पड़ा और वह चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। फिलहाल के लिए वह जेल में बंद है।
पीएम को विभिन्न देशों से मिले उपहारों की देख रखने के लिए तोशाखाना विभाग है। इमरान खान पर आरोप था। उन्होंने गिफ्ट विभाग में देने के बजाय बेच दिया था। जिसके बाद उनपर केस चला था।
इमरान खान की लव लाइफ कभी सफल नहीं रही। क्रिकेटर के तौर पर वह प्ले ब्वॉय के तौर पर जाने थे हालांकि उन्होंने तीसरी शादी 2018 में बुशरा बीवी से की है।