Lifestyle

पतिदेव हो जाएंगे लट्टू, जब पहनेंगी Rashmika Mandanna के 10 ब्लाउज

Image credits: insta

ब्रालेट ब्लाउज

लहंगा,साड़ी और स्कर्ट तीनों के साथ ब्रालेट ब्लाउज फिट बैठते हैं। अगर रिवीलिंग ब्लाउज पहनना पसंद हैं तो रश्मिका मंदाना की तरह पर्ल डिजाइन ब्लाउज को वॉर्डरोब मे शामिल करें। 

Image credits: insta

वीनेक ब्लाउज

हैवी ब्रस्ट हो या स्मॉल हर साइज पर वीनेक ब्लाउज खिलता है। आप भी साड़ी और लहंगे दोनों के साथ वी नेक ब्लाउज हैवी ज्वेलरी के साथ कैरी कर जबरदस्त लुक पा सकती हैं।

Image credits: insta

यू शेप ब्लाउज डिजाइन

रश्मिका मंदाना का यू शेप ब्लाउज लहंगे के लिए परफेक्ट है। यहां सारा फोकस नेकलाइन पर होता है। आप केवल इयररिंग्स से काम चला सकती हैं। साइड दुपट्टा लुक को सिंपल-सोबर लुक देगा।

Image credits: insta

फुल स्लीव ब्लाउज

इन दिनों प्लेन साड़ी संग हैवी एंब्रॉयडरी फुल स्लीव ब्लाउज का क्रेज है। अगर आप सेलेब फैशन फॉलो करती हैं रेडीमेड एंब्रॉयडरी ब्लाउज खरीद सकती हैं। ये अटायर को सेक्सी बनाते हैं। 

Image credits: insta

सिल्वर ब्लाउज

बोटनेक डिजाइन में एक्ट्रेस ने सिल्वर ब्लाउज चुना है जो ग्लैम लुक दे रहा है। मार्केट में इस पैर्टन के कई ब्लाउज मिल जाएंगे। जिसे आप ऑप्शन बना सकती हैं। 

Image credits: insta

स्ट्रिप ब्लाउज

आजकल स्ट्रिप ब्लाउज खूब पसंद किए जा रहे हैं। आप भी रश्मिका की तरह स्ट्रिप ब्लाउज को हैवी नेक में पहन सकती हैं। जो यूनिक लुक देने के साथ सुंदर लगता है।

Image credits: insta

शर्ट ब्लाउज डिजाइन

कुछ अलग पहनना चाहती हैं तो शर्ट ब्लाउज डिजाइन ट्राई करें। लहंगा और साड़ी दोनों संग ये ब्लाउज खिलता है। आप इसमें हैवी वर्क चुन सकती हैं जो रॉयल लुक देता है। 

Image credits: insta

स्लीवलेस ब्लाउज

आपके वॉर्डरोब में गोल्डन स्लीवलेस ब्लाउज भी जरूर होना चाहिए। जिसे आप कंट्रास्ट और मैचिंग दोनों साड़ी संग पेयर कर सकें। हैवी इयररिंग्स संग ये ब्लाउज खिलता है। 

Image credits: insta

पहला ही केस हार गए थे बापू ! फ़ेंक दिया था ट्रेन से जूता

लगेंगी कातिल हसीना जब कैरी करेंगी Ananya Panday की 10 साड़ियां

बापू को पहले से था मौत का आभास,आखिर वक्त में बोले....

Munawar Faruqui के आगे पस्त हुए Bigg Boss,यूं कॉमेडियन ने मारी बाजी