Lifestyle

राम नवमी में पहनें इन 5 पांच रंगों की बनारसी साड़ियां, लगेंगी खूबसूरत

Image credits: social media

दीपिका पादुकोण की तरह राम नवमी में पहनें नीली बनारसी साड़ी

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने सिल्वर धागों से तैयार बनारसी सिल्क साड़ी पहनी है। साथ में फुल स्लीव्स ब्लाउज कैरी किया है। आप भी राम नवमी में ये लुक कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: social media

श्रद्धा कपूर की तरह राम नवमी में पहनें ब्लू-ग्रीन रंग की बनारसी साड़ी

गॉर्जियस एक्ट्रेस श्रद्धा ने ब्लू और ग्रीन बनारसी साड़ी से लुक को इनहेंस किया है। आप वन कलर या फिर टू कलर की साड़ी चूज कर सकती हैं। साथ में चोकर, झुमके और गजरे से लुक पूरा करें। 

Image credits: social media

राम नवमी में पहनें अदिति राव हैदरी की तरह ग्रीन-रेड बनारसी साड़ी

बनारसी साड़ियों में दो रंगों का कॉम्बिनेश अच्छा लगता है। आप भी अदिति की तरह ग्रीन रेड या फिर ग्रीन-ऑरेंज कलर के कॉम्बिनेशन को राम नवमी में पहन सकती हैं। 

Image credits: social media

राम नवमी में हरे रंग की बनारसी साड़ी

दीपिका पादुकोण को बनारसी साड़ियों से खास लगाव है। आप भी दीपिका की तरह चौड़ो बॉर्डर वाली ग्रीन बनारसी साड़ी संग पैरेट ग्रीन फुल स्लीव्स ब्लाउज और चोकर टीमअप कर सकती हैं। 

Image credits: social media

मैजेंटा पिंक रंग की बनारसी साड़ी में खूबसूरत माधुरी दीक्षित

मैजेंटा पिंक रंग त्योहार और पूजा में बहुत खिलता है। आप भी माधुरी की तरह स्लीवलेस ब्लाउज संग गोल्डन बॉर्डर और बूटी प्रिंट बनारसी साड़ी लुक कॉपी कर सकती हैं। 

Image credits: social media

राम नवमी में साड़ी- डीप वी नेक ब्लाउज संग ऑरेंज बनारसी सिल्क साड़ी

एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह का साड़ी और गजरे का लुक राम नवमी पूजा के लिए परफेक्ट है। अगर आप हैवी बनारसी साड़ी नहीं पहन सकती हैं तो सिल्क बनारसी साड़ी भी रामनवमी में ट्राई करें। 

Image credits: social media

राम नवमी में साड़ी- कंगना रनौत की पीले रंग की बूटी वाली बनारसी साड़ी

कंगना रनौत ने सिल्क बनारसी साड़ी को बेहतरीन ढंग से कैरी किया है। साथ में नेकलेस, ड्रॉप ईयररिंग्स लुक  में चार चांद लगा रहे हैं। आप भी राम नवमी में ये लुक क्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: social media

रामनवमी होगा चमत्कार! खुद सूर्यदेव इस तरह से करेंगे रामलला को नमस्कार

इस होटल के एक रात के किराए में खरीद लेंगे 3 Bhk Flat,सोने से बनी लॉबी

राम नवमी पर पहनें कृति सेनन की 7 रंगों की साड़ियां, लगेंगी सती सावित्री

कम पैसों में दिखेंगी हीरोइन जैसी,पहनें Malavika Mohanan जैसी Saree