Hindi

ये पीला जूस पीकर 46 की उम्र में 26 की लगती हैं Lara Dutta

Hindi

46 की उम्र में लारा दत्ता का हॉट फिगर

लारा दत्ता 16 अप्रैल को 46 साल की हो गई हैं। वह 46 की उम्र में भी 26 की लगती हैं। एक्ट्रेस की खूबसूरती के आगे अच्छी-अच्छी हसीना मात खाती हैं। आज उनका ब्यूटी सीक्रेट शेयर करेंगे। 

Image credits: insta
Hindi

खुद को कैसे फिट रखती हैं लारा दत्ता

लारा दत्ता फिट रहने के लिए वर्कआउट से लेकर डाइट तक का पूरा ख्याल रखती हैं। वहीं एक्ट्रेस एक्सरसाइज से कोई भी समझौता नहीं करती है। अक्सर उन्हें जिम के बाहर स्पॉट किया जाता है।

Image credits: insta
Hindi

योगा करना नहीं भूलती लारा दत्ता

लारा दत्ता के दिन की शुरुआत योग से होती है। वह लगभग 30-40 मिनट तक योगासन करती हैं। इसके साथ ही कॉर्डियो,रनिंग और स्ट्रेंथ ट्रेनिंग भी उनके डेली रुटीन का अहम हिस्सा है।

Image credits: insta
Hindi

नाश्ते में स्पेशल जूस है ब्यूटी सीक्रेट

लारा फिट रहने के लिए ब्रेकफास्ट को सीक्रन मानती है। वह हर रोज लेमन-हनी जूस पीना पसंद करती है। साथ में ओट मील,ओटमील या फिर डोसा खाना पसंद करती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

लंच में सिंपल खाना खाती लारा दत्ता

लारा दत्ता का लंच बेहद सिंपल होता है। वह 2 रोटियों के साथ दही और हरी सब्जियां खाना पसंद करती हैं। साथ में ढेर सारा सलाद भी उन्हें खूब पसंद है। वह रोज 6-7 गलास पानी पीती हैं।

Image credits: insta
Hindi

डिनर में मूंग की दाल

लारा दत्ता का डिनर बेहद हल्का होता है। एक्ट्रेस डिनर में मूंग की दाल खाना पसंद करती हैं। कभी-कभी वह ब्रोकली या फिर वेजीटेबल सूप पीती हैं। वह 8 बजे के बाद कुछ भी नहीं खाती हैं।

Image credits: insta
Hindi

मीठी चीजों से बनाई दूरी

लारा दत्ता भी फिट रहने के लिए मीठी चीजों से दूर रहती हैं। वह शुगर खाना इग्नोर करती हैं। वहीं क्रेविंग होने पर ड्राई फ्रूट्स खाना उन्हें ज्यादा पसंद है। 

Image credits: insta

राम नवमी में पहनें इन 5 रंगों की बनारसी साड़ियां, लगेंगी खूबसूरत नारी

रामनवमी होगा चमत्कार! खुद सूर्यदेव इस तरह से करेंगे रामलला को नमस्कार

इस होटल के एक रात के किराए में खरीद लेंगे 3 Bhk Flat,सोने से बनी लॉबी

राम नवमी पर पहनें कृति सेनन की 7 रंगों की साड़ियां, लगेंगी सती सावित्री