Lifestyle

पिया का मन भाएंगी, जब पहनेंगी सना जावेद के 10 एथनिक ऑउटफिट

Image credits: our own

पीच स्कर्ट सूट

पीच कलर के स्कर्ट सूट पर अनारकली कुर्ता है और हैवी एंब्रॉयडरी है। सना ने इसको कुंदन ज्वेलरी के साथ पेयर किया है। सहेली की शादी में यह ड्रेस पहन कर आप किसी परी की तरह लगेंगी।

Image credits: our own

लैवेंडर स्कर्ट सेट

लैवेंडर कलर के स्कर्ट सेट पर अनारकली कुर्ता है जो प्लेन है लेकिन दुपट्टा हेवी एंब्रायडर्ड है। आप चाहे तो इसे सिल्वर ज्वेलरी के साथ पर कर सकती हैं।

Image credits: our own

नेवी ब्लू स्कर्ट सूट

भाई की सगाई के लिए यह ड्रेस एकदम परफेक्ट है।सना ने  कलमकारी प्रिंट का नेवी ब्लू स्कर्ट सूट पहना है। मैचिंग ज्वैलरी और गॉगल लगाकर वह ट्रेडिशनल और मॉडर्न कल्चर का मिश्रण लग रही है।

Image credits: our own

व्हाइट पाकिस्तानी कुर्ता सेट

सना ने व्हाइट कलर का एंब्रायडर्ड और प्रिंटेड पाकिस्तानी सूट पहना है। सूट के साथ मोतियों की हैवी इयररिंग शानदार लगेगी।ऑफिस इवेंट में आप इसे कैरी करेंगे तो सबकी नज़रें आप पर रहेंगी।

Image credits: our own

ब्लैक एंड व्हाइट एंब्रायडर्ड कुर्ता सेट

सना ने व्हाइट बेस पर ब्लैक एंब्रायडर्ड कुर्ता सेट पहना है जो बहुत रॉयल लग रहा है। व्हाइट बेली शो के साथ उन्होंने इस ड्रेस को पेयर किया है। इस सूट के साथ ब्लैक ज्वेलरी शानदार लगेगी।

Image credits: our own

पीच एंब्रायडर्ड कुर्ता सेट

पीच कलर के एंब्रायडर्ड सिल्क सूट पर सना ने पैरों में मोजरी पहनी है। क्योंकि यह बंद गले का सूट है तो इस पर ड्रॉप डाउन इयरिंग शानदार लगेगी।

 

Image credits: our own

नेवी ब्लू अनारकली

सना ने प्लेन नेवी ब्लू सिल्क अनारकली कुर्ता पहना है। दुपट्टा बनारसी सिल्क है जिस पर पोलका प्रिंट है। सना ने इस पर झुमकी पहनी है लेकिन आप चाहे तो इस पर हैवी चांद बाली पहन सकती हैं।

Image credits: our own

26 जनवरी को ऑफिस में लगेंगी सबसे अलग,पहनें ये 10 साड़ी डिजाइन

ये है पाकिस्तान की सबसे अमीर महिला,भारत से भी स्पेशल कनेक्शन

कमाई में KL राहुल को कड़ी टक्कर देती हैं Athiya Shetty, जानें नेटवर्थ

बोल्ड सीन देने वाली इस एक्ट्रेस का करियर फ्लॉप फिर भी नेटवर्थ115 करोड़