Hindi

ननद भी पूछेगी दाम, जब दिवाली पर पहनेंगी Kriti Sanon की साड़ियां

Hindi

गोल्डन सेक्विन साड़ी

ये साड़ी दिवाली के लिए परफेक्ट है, इसे जो भी पहनेगा वो महफ़िल में बिजली गिराएगा , आप इसे ज़रूर रिक्रिएट करें। 

Image credits: our own
Hindi

लैवेंडर ऑर्गेंजा साड़ी

लैवेंडर कलर बहुत ही सूदिंग कलर माना जाता है , कृति इसमें डिसेंट  लग रही है , आप इस लुक को बिना दो बार सोचे दिवाली के लिए रिक्रिएट करें। 

Image credits: our own
Hindi

मल्टी कलर शिफॉन साड़ी

अगर आप लीक से हटकर कोई साड़ी  पहनना चाहती है तो ये साड़ी बेस्ट ऑप्शन है , पोनीटेल के साथ इस साड़ी को कैरी कीजिये, प्यारी लगेंगी। 

Image credits: our own
Hindi

येलो डिज़ाइनर ऑफ शोलजर साड़ी

 ये इंडो वेस्टर्न साड़ी है जो दिवाली में खूब जमेगी, आप पहनेंगी तो पति  के दिल पर बिजली गिरेंगी, वैसे ये साड़ी अनमैरिड लड़कियां भी ट्राई कर सकती हैं। 

Image credits: our own
Hindi

रेड नेट साड़ी

रेड नेट साड़ी पहन कर कृति संस्कारी भी लग रही हैं और ग्लैमरस भी , इसे ट्राई करें ससुराल में सब की नज़र आप पर रहेगी। 

Image credits: our own
Hindi

बीज सिल्क साड़ी

  सिल्क साड़ी का क्रेज़ हर मौसम और हर त्यौहार में रहता है। जूड़े के साथ ये लुक परफेक्ट लग रहा है। 

Image credits: our own
Hindi

वाइट ऑर्गेंजा साड़ी

वाइट फ्रिल ऑर्गेंजा साड़ी पहन जब आप घर से निकलेंगी तो मोहल्ले वालो के दिल पर बिजलियां गिरेंगी। 

Image credits: our own

गरबा नाइट पर कॉपी करें Nushrratt Bharuccha के 8 लहंगे

Flipkart Big Billion Days: कम दामों में खरीदें Apple के ये 6 प्रोडेक्ट

दिवाली में लगेंगी WOW जब पहनेंगी Rakul Preet Singh के लहंगे

8 अंगरखा सूट पहनकर खेंले गरबा, Navratri में सहेलियां भी जलेंगी!