अंबानी से कम नहीं रतन टाटा का घर, Antilia को देता है टक्कर
Hindi

अंबानी से कम नहीं रतन टाटा का घर, Antilia को देता है टक्कर

रतना टाटा की सादगी के कायल हैं लोग
Hindi

रतना टाटा की सादगी के कायल हैं लोग

टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा को देश का बच्चा-बच्चा पहचानता है उनका व्यवहार और सादगी देख लोग उनके मुरीद हैं।

Image credits: our own
हमेशा चर्चा में रहते हैं रतन टाटा
Hindi

हमेशा चर्चा में रहते हैं रतन टाटा

रतन टाटा के दरियादिली के किस्से दुनिया भर में मशहूर है। वे महंगी चीजों का शौक रखते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं की रतन टाटा कितने करोड़ के घर में रहते हैं?
 

Image credits: our own
राजमहल से कम नहीं है रतन टाटा का घर
Hindi

राजमहल से कम नहीं है रतन टाटा का घर

देश के बड़े उद्योगपतियों और दानवीरों में शामिल रतन टाटा मुंबई के कोलाबा में स्थित लग्जरी और एक आलीशान घर में रहते हैं।
 

Image credits: our own
Hindi

'राजघर' है रतन टाटा का घर

रतन टाटा का घर 14000 वर्ग फुट में फैला हुआ है। उन्हें प्रकृति से प्यार है इसलिए उनके घर में चारों ओर आपको ग्रीनरी दिखेगी।
 

Image credits: our own
Hindi

लग्जरी सुविधाओं से लैस है रतन टाटा का घर

रिपोर्ट की मानें तो रतन टाटा के घर में स्विमिंग पूल, जिम, थिएटर, लॉन्ज समेत एक से बढ़कर एक लग्जरियस सुविधाएं हैं।

Image credits: our own
Hindi

ॉ रतन टाटा के आलीशान घर की कीमत

रिपोर्ट्स की माने तो रतन टाटा के घर की कीमत 150 करोड रुपए के आसपास है। 

Image credits: our own
Hindi

बेसमेंट में बना है बड़ा पार्किंग एरिया

रतन टाटा के बंगले के बेसमेंट में बड़ा सा पार्किंग एरिया है जिसमें 25 से 30 गाड़ियां आराम से खड़ी की जा सकती हैं।

Image credits: our own
Hindi

कितनी है रतन टाटा की नेटवर्थ?

रतन टाटा देश की सफल उद्योगपतियों में से हैं लोगों के बीच उनका एक अलग ओहदा है नेटवर्थ की बात करें तो उनकी कुल नेटवर्थ3800 करोड़ रुपए है। 

Image credits: our own

सहेली की शादी में लगेंगी पटाखा, Tiger 3 की जोया के 7 लहंगा करें ट्राई

शुभमन गिल की हसीन बहन, खूबसूरती में देती है सारा तेंदुलकर को टक्कर

'Excuse Me' पहली मुलाकात में विराट कोहली पर भड़की अनुष्का शर्मा

ग्लोइंग स्किन के लिए '10 सेकेंड' फॉर्मूला फॉलो करती हैं Sara Tendulkar