'पुष्पा' में पुलिस बने इस एक्टर को हुई गंभीर बीमारी, 41 में लगा झटका
Hindi

'पुष्पा' में पुलिस बने इस एक्टर को हुई गंभीर बीमारी, 41 में लगा झटका

पुष्पा के फहद फासिल को हुआ ADHD
Hindi

पुष्पा के फहद फासिल को हुआ ADHD

फहद फासिल ने फैंस का खूब प्यार कमाया। हाल में जानकारी मिली है कि फहद फासिल को ADHD बीमारी से जूझ रहे हैं। जानते हैं आखिर क्या होती है  ADHD बीमारी के लक्षण।

Image credits: Instagram/fahadh faasil
मस्तिष्क को प्रभावित करती है ADHD बीमारी
Hindi

मस्तिष्क को प्रभावित करती है ADHD बीमारी

साउथ इंडियन एक्टर फहद फासिल को न्यूरोडेवलपमेंटल डिसॉर्डर हुआ है जो कि दिमाग की एकाग्रता, बिहेवियर और कंट्रोल पर बुरा प्रभाव डालता है। 

Image credits: Instagram/fahadh faasil
दिमाग से जुड़ी बीमारी है ADHD
Hindi

दिमाग से जुड़ी बीमारी है ADHD

अटेंशन डेफिसिट हाइपरएक्टिव डिसऑर्डर (ADHD) बचपन में होने वाली न्यूरोडेवलपमेंट डिसऑर्डर है। यानी इस बीमारी का संबंध नर्व से है।

Image credits: Instagram/fahadh faasil
Hindi

ADHD में व्यक्ति नहीं कंट्रोल कर पाता है इमोशंस

ADHD क्रॉनिक यानी लंबे समय तक रहने वाली बीमारी होती है। इस कारण से व्यक्ति  इमोशंस, सोच और व्यवहार में नियंत्रण नहीं कर पाता है। 

Image credits: Instagram/fahadh faasil
Hindi

ADHD के लक्षण

व्यक्ति का मूड से नियंत्रण खोना, ध्यान करने में दिक्कत, शांत बैठने में परेशानी, ओवरएक्टिविटी, सुनने में समस्या, काम खत्म करने में दिक्कत, बहुत जल्दी ध्यान भटक जाना। 

Image credits: Instagram/fahadh faasil
Hindi

ADHD के कारण काम से भटक जाता है मन

दिमाग में फ्रंटल लोब के कारण व्यक्ति को ADHD  की बीमारी होती है। बीमारी के कारण  व्यक्ति में योजना बनाने, ध्यान देने, निर्णय लेने और व्यवहार को कंट्रोल रखने में दिक्कत होती है। 

Image credits: Instagram/fahadh faasil
Hindi

ADHD का इलाज

 ADHD ज्यादातर बचपन में डायग्नोज होती है। बच्चों में थेरिपी मेडिसिन से इलाज होता है। कुछ परिस्थितियों में एडल्ट्स में एडीएचडी लाइलाज रहती है।

Image credits: Instagram/fahadh faasil

गर्मी में लग जाएगी आग,जब पहन कर निकलेंगी श्रद्धा दास से बैकलेस ब्लाउज

लाड साहब के लिए मुकेश अंबानी ने खर्चे 640 करोड़,गिफ्ट कर दिया विला

वट सावित्री पूजा में दुल्हन सी दिखेंगी आप, वियर करें 8 Saree Designs

लगेंगी फूलों की रानी बहारों की मलका,जब पहनेंगी मीरा राजपूत के 7 सूट