फहद फासिल ने फैंस का खूब प्यार कमाया। हाल में जानकारी मिली है कि फहद फासिल को ADHD बीमारी से जूझ रहे हैं। जानते हैं आखिर क्या होती है ADHD बीमारी के लक्षण।
साउथ इंडियन एक्टर फहद फासिल को न्यूरोडेवलपमेंटल डिसॉर्डर हुआ है जो कि दिमाग की एकाग्रता, बिहेवियर और कंट्रोल पर बुरा प्रभाव डालता है।
अटेंशन डेफिसिट हाइपरएक्टिव डिसऑर्डर (ADHD) बचपन में होने वाली न्यूरोडेवलपमेंट डिसऑर्डर है। यानी इस बीमारी का संबंध नर्व से है।
ADHD क्रॉनिक यानी लंबे समय तक रहने वाली बीमारी होती है। इस कारण से व्यक्ति इमोशंस, सोच और व्यवहार में नियंत्रण नहीं कर पाता है।
व्यक्ति का मूड से नियंत्रण खोना, ध्यान करने में दिक्कत, शांत बैठने में परेशानी, ओवरएक्टिविटी, सुनने में समस्या, काम खत्म करने में दिक्कत, बहुत जल्दी ध्यान भटक जाना।
दिमाग में फ्रंटल लोब के कारण व्यक्ति को ADHD की बीमारी होती है। बीमारी के कारण व्यक्ति में योजना बनाने, ध्यान देने, निर्णय लेने और व्यवहार को कंट्रोल रखने में दिक्कत होती है।
ADHD ज्यादातर बचपन में डायग्नोज होती है। बच्चों में थेरिपी मेडिसिन से इलाज होता है। कुछ परिस्थितियों में एडल्ट्स में एडीएचडी लाइलाज रहती है।