ऑफिस के लिए परफेक्ट है Parineeti Chopra की 10 साड़ियां
Image credits: insta
प्लेन ब्लू साड़ी
परिणनीति चोपड़ा की ब्लू साड़ी ऑफिस के लिए परफेक्ट है। एक्ट्रेस ने स्लीवलेस ब्लाउज के साथ इसे पेयर किया है। बन और वॉच के साथ इसे स्टाइल कर सकती हैं।
Image credits: insta
यलो पिंक साड़ी
एक्ट्रेस ने जॉर्जट यलो पिंक साड़ी को गलाबंद ब्लाउज के साथपेयर किया है। आप भी ये साड़ी ट्राय कर सकती हैं। इस साड़ी के साथ मिनिमल मेकअप परफेक्ट रहेगा।
Image credits: insta
शिफॉन ब्लैक साड़ी
परिणीति चोपड़ा की ब्लैक साड़ी में स्कीवेंस वर्क है। शिफॉन साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने स्ट्रैपलेस पैटर्न वाला ब्रालेट ब्लाउज कैरी किया है। आप ऑफिस में ये साड़ी भी ट्रॉय कर सकती हैं।
Image credits: insta
लाइनिंग पैटर्न साड़ी
ऑफिस के लिए लाइनिंग पैटर्न साड़ी परफेक्ट रहेगी। जूल नेक लाइन ब्लाउज के साथ साड़ी जंच रही है। ऑफिस के लिए आप इस साड़ी को ऑप्शन बना सकती हैं।
Image credits: insta
ब्लैक शियर साड़ी
एक्ट्रेस ब्लैक शियर साड़ी में कयामत ढा रही हैं। वी नेक ब्लाउज के साथ साड़ी जंच रही हैऑफिस के लिए ये साड़ी ट्राय कर सकती हैं आप डीप नेक नहीं पहनना चाहतीं तो फुल स्लीवल ब्लाउज पहनें।
Image credits: insta
प्लेटेड साड़ी
एक्ट्रेस ने पिंक प्लेटेड साड़ी को कैरी किया है। ऑफिस के लिए ये साड़ी थोड़ा ज्यादा हो जाएगी लेकिन आप ऑफिस फंक्शन में इसे कैरी कर सकती हैं।
Image credits: insta
फ्लोरल प्रिंट साड़ी
एक्ट्रेस ने फ्लोरल प्रिंट सिल्क साड़ी के साथ सेम प्रिंट प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज कैरी किया है। उनके लुक को बेल्ट चार चांद लगा रही है। इसे आप ऑफिस पहनकर जा सकती हैं।