नवरात्रि पर कॉपी करें Tina Datta के 10 लुक, लगेंगी खूबसूरत
lifestyle Sep 10 2023
Author: Anshika Tiwari Image Credits:INSTA
Hindi
पर्पल सूट
नवरात्रि के लिए अनमेरिड गर्ल्स के टीना दत्ता का सूट बेस्ट है। सूट में सफेद धागे की कढ़ाई है। आप नवरात्रि में इसे रिक्रिएट करें। 1000-1500 से सेम सूट मार्केट से खरीद सकती हैं।
Image credits: INSTA
Hindi
ब्लैक बेली ट्रांसपेरेंट सूट
नवरात्रि पर आप टीना दत्ता के ब्लैक बेली ट्रांसपेरेंट सूट से इंसिप्रेशन ले सकती हैं। आपको मार्केट में सेम पैटर्न के डिजाइनर सूट 1000 रुपए के अंदर मिल जाएंगे।
Image credits: INSTA
Hindi
प्रिंटेड लहंगा-चोली
आप नवरात्रि में प्रिंटेड लहंगा-चोली भी पहन सकती हैं। टीना दता का लुक आपके लिए गुड ऑप्शन है। मार्केट से आप सेम पैर्टन का लहंगा-चोली 1000-1500 में आराम से बाय कर सकती हैं।
Image credits: INSTA
Hindi
प्लेन कुर्ती विद फ्लोरल दुपट्टा
आप नवरात्रि पर कुछ सिंपल पहनकर भी ऐलीगेंट लुक पा सकती हैं। टीना की तरह ग्रे प्लन कुर्ती और फ्लोरल दुपट्टा कैरी सकती है। आपको मार्केट में ये 500-700 के अंदर मिल जाएगा।
Image credits: INSTA
Hindi
कोआर्ड सेट
टीना दत्ता कोआर्ड सेट में कमाल लग रही हैं। आप नवरात्रि पर कोआर्ड सेट को ऑप्शन बना सकती हैं। मार्केट में आपको 1000-1500 की रेंज में बेहतरीन कोआर्ड सेट मिल जाएंगे।
Image credits: INSTA
Hindi
व्हाइट सूट
नवरात्रि में व्हाइट सूट की काफी डिमांड रहती है। आप डिजाइन व्हाइट सूट पहन सकती हैं। ये ऐलिगेंट लुक देते हैं। आप बाजार से 1000 के अंदर अच्छा सूट खरीद सकती हैं।
Image credits: INSTA
Hindi
ड्रिप साड़ी
अगर आप नवरात्रि में ग्लैमर का तड़का लगाना चाहती है तो टीना की ड्रिप साड़ी को ऑप्शन बना सकती हैं। आप मार्केट से 1500-2000 में ये साड़ी आराम से खरीद सकती हैं।