Lifestyle
इन दिनों प्लेन साड़ी संग डिजाइनर ब्लाउज पहनने का ट्रेंड है। अगर आप भी पार्टी में स्टाइलिश और सबसे दिखना चाहती हैं तो इस तरह के ब्लाउज डिजाइन को ऑप्शन बनाएं।
स्लीवकट ब्लाउज सिंपल-सोबर लुक के लिए बेस्ट होते हैं। अगर पतिदेव रिवीलिंग नहीं पहनने देते तो आप इसे चुनें। यू नेक पर आप इसे बैक से डीप रखती हैं जो साड़ी को शानदार लुक देगा।
काजोल की बेटी नयासा देवगन का वन स्ट्रिप ब्लाउज हैवी ब्रेस्ट गर्ल्स पर खिलेगा। आप मिनिमल मेकअप के साथ इसे ट्राई कर सकती हैं। साथ में चोकर नेकलेस पहनना न भूलें।
आमना शरीफ ने साटन ,स्कर्ट संग वी नेक ब्लाउज कैरी किया है। वहीं ऊपर मैचिंग से नेटेड पैर्टन जाली एड की गई है। आप भी ऐसा ब्लाउज टेलर भैया से सिलवा सकती हैं।
हैगिंग ब्लाउज डिजाइन लहंगा-साड़ी दोनों के साथ प्यारी लगती है। शिल्पा शेट्टी ने ड्रिप्ड साड़ी को डिजाइनर ब्लाउज संग टीमअप किया है। बाजार में ऐसा ब्लाउज 1K में मिल जाएगा।
बोल्ड लुक के लिए कृति सेनन सा ब्रालेट ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने प्लेन साड़ी को मैचिंग साटन ब्लाउज संग टींमअप किया है जो काफी प्यारा लुक दे रहा है।
करीना कपूर ने नेट पर्ल वर्क साड़ी को ट्यूब ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है। आप ऐसा ब्लाउज लहंगा-साड़ी दोनों संग चुन सकती हैं। साथ में चोकर नेकलेस प्यारा लगेगा।
वहीं लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद हैं तो डीप नेक ब्लाउज ट्राई करें। जहां पर्ल-स्टोन वर्क पर नेक को डीप रखते हुए ब्लाउज बनाया गया है। आप भी इसे स्टाइल कर सकती हैं।
रफल साड़ी के साथ दीपिका पादुकोण का राउंड नेक ब्लाउज शानदार है। मार्केट में मिरर पैर्टन पर ऐसे ब्लाउज मिल जाएंगे। जिसे आप प्लेन-हैवी दोनों साड़ी संग स्टाइल कर सकती हैं।