Lifestyle

प्लेन साड़ी भी दिखेगी हजारी, स्टाइल करें 10 Designer Blouse

Image credits: Instagram

लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन 2024

इन दिनों प्लेन साड़ी संग डिजाइनर ब्लाउज पहनने का ट्रेंड है। अगर आप भी पार्टी में स्टाइलिश और सबसे दिखना चाहती हैं तो इस तरह के ब्लाउज डिजाइन को ऑप्शन बनाएं। 

Image credits: Instagram

स्लीवकट ब्लाउज

स्लीवकट ब्लाउज सिंपल-सोबर लुक के लिए बेस्ट होते हैं। अगर पतिदेव रिवीलिंग नहीं पहनने देते तो आप इसे चुनें। यू नेक पर आप इसे बैक से डीप रखती हैं जो साड़ी को शानदार लुक देगा।

Image credits: INSTAGRAM

वन स्ट्रिप ब्लाउज

काजोल की बेटी नयासा देवगन का वन स्ट्रिप ब्लाउज हैवी ब्रेस्ट गर्ल्स पर खिलेगा। आप मिनिमल मेकअप के साथ इसे ट्राई कर सकती हैं। साथ में चोकर नेकलेस पहनना न भूलें। 

Image credits: nysa devgan/instagram

वी नेक ब्लाउज डिजाइन

आमना शरीफ ने साटन ,स्कर्ट संग वी नेक ब्लाउज कैरी किया है। वहीं ऊपर  मैचिंग  से नेटेड पैर्टन जाली एड की गई है। आप भी ऐसा ब्लाउज टेलर भैया से सिलवा सकती हैं। 

Image credits: Instagram@aamnasharifofficial

हैगिंग ब्लाउज डिजाइन

हैगिंग ब्लाउज डिजाइन लहंगा-साड़ी दोनों के साथ प्यारी लगती है। शिल्पा शेट्टी ने ड्रिप्ड साड़ी को डिजाइनर ब्लाउज संग टीमअप किया है। बाजार में ऐसा ब्लाउज 1K में मिल जाएगा। 

Image credits: instagram/shilpa shetty

ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन

बोल्ड लुक के लिए कृति सेनन सा ब्रालेट ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने प्लेन साड़ी को मैचिंग साटन ब्लाउज संग टींमअप किया है जो काफी प्यारा लुक दे रहा है। 

Image credits: Instagram

ट्यूब ब्लाउज डिजाइन

करीना कपूर ने नेट पर्ल वर्क साड़ी को ट्यूब ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है। आप ऐसा ब्लाउज लहंगा-साड़ी दोनों संग चुन सकती हैं। साथ में चोकर नेकलेस प्यारा लगेगा। 

Image credits: kareena kapoor/instagram

डीप नेक ब्लाउज डिजाइन

वहीं लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद हैं तो डीप नेक ब्लाउज ट्राई करें। जहां पर्ल-स्टोन वर्क पर नेक को डीप रखते हुए ब्लाउज बनाया गया है। आप भी इसे स्टाइल कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram

राउंड नेक ब्लाउज

रफल साड़ी के साथ दीपिका पादुकोण का राउंड नेक ब्लाउज शानदार है। मार्केट में मिरर पैर्टन पर ऐसे ब्लाउज मिल जाएंगे। जिसे आप प्लेन-हैवी दोनों साड़ी संग स्टाइल कर सकती हैं। 

Image credits: deepika padukone/instagram

बनने वाली हैं मां तो फॉलो करें Mom to be सेलेब्स के लेटेस्ट 8 outfits

कजरी तीज पर श्रंगार होगा पूरा, जब कैरी करेंगी 8 Designer Saree

पिंपल-एक्ने दूर करते केले के पत्ते ! ऐसे करें सेवन

उर्फी का सूट तो नेहा की रॉयल साड़ी, देखें Celebs के Best- Worst Look