Lifestyle

ईद में लगेंगी चांद का टुकड़ा,जब पहनेंगी हुमा कुरैशी के 10 एथनिक ऑउटफिट

Image credits: our own

अनारकली कुर्ता सेट

हुमा ने  डिजिटल प्रिंट का अनारकली कुर्ता सेट पहना है। कानों में चांद बाली कैरी किया है। ईद के लिए ये आउटफिट एकदम परफेक्ट है।

Image credits: our own

एंब्रायडर्ड कुर्ता सेट

अगर आप इफ्तार पार्टी के लिए कुर्ता सेट तलाश रही है तो हुमा के इस कुर्ता सेट को आप अपनी वॉर्डरोब में शामिल कर सकते हैं। इसके साथ आप ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग पहन सकती हैं।

Image credits: our own

शरारा कुर्ता सेट

प्लस साइज गर्ल्स के लिए यह शरारा कुर्ता सेट एकदम परफेक्ट है। हुमा ने इसके साथ मोतियों का चोकर पहना है जिसमें वह बहुत रॉयल लग रही है।

Image credits: our own

कॉटन कुर्ता सेट

अगर आप सोबर कुर्ता सेट तलाश रहे हैं तो हुमा का पीच कलर के कुर्ता सेट को अपनी वॉर्डरोब में शामिल कर सकते हैं। इफ्तार पार्टी के लिए यह कुर्ता सेट भी बेस्ट रहेगा।

Image credits: our own

अनारकली कुर्ता सेट

प्लेन अनारकली कुर्ता सेट के साथ हुमा ने प्रिंटेड दुपट्टा कैरी किया है। मिनिमल मेकअप के साथ लुक को कंप्लीट किया है जिसमें वह बहुत प्यारी लग रही है।

Image credits: our own

व्हाइट अनारकली कुर्ता सेट

व्हाइट कलर के अनारकली कुर्ता सेट पर सिल्वर का काम है। हुमा ने  मैचिंग फ्लिप फ्लॉप पहनी है। ईद के लिए इस कुर्ता सेट को वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं।

Image credits: our own

व्हाइट फ्लोर लेंथ अनारकली

फ्लोर लेंथ अनारकली के साथ हुमा ने एप्लिक का दुपट्टा पहना है। सिल्वर इयरिंग के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है जिसमें वह बहुत ग्रेटफुल लग रही है।

Image credits: our own

ब्लैक कुर्ता सेट

अगर आप ब्लैक कलर का एथेनिक सेट ढूंढ रही है तो हुमा का यह ब्लैक कुर्ता सेट आपके लिए एकदम परफेक्ट रहेगा। इसके साथ आप मैचिंग इयररिंग पेयर कर सकती हैं।

 

Image credits: our own

व्हाइट अनारकली कुर्ता सेट

हुमा ने हेवी एंब्रायडर्ड अनारकली कुर्ता सेट व्हेन ई है। इसके अंदर कनकन भी लगा हुआ है। अगर आप ईद के लिए हैवी आउटफिट ढूंढ रहे हैं तो यह एकदम परफेक्ट है।

Image credits: our own

लोगों की लग जाएगी लाइन , जब पहनेंगी जान्हवी कपूर के 10 ब्लाउज डिज़ाइन

प्यार लुटाएंगे पतिदेव, जब पहनेंगी 10 लेटेस्ट ब्लाउज डिज़ाइन

होली एंजॉय करने से पहले बच्चों की स्किन को कर लें प्रोटेक्ट

चाणक्य नीति- कम समय में बनना हैं धनवान तो चाणक्य की इन बातों को माने