Hindi

अल्लू अर्जुन की वाइफ Sneha Reddy का साड़ी कलेक्शन देख हो जाएंगी दंग

Hindi

बेहद ग्लैमरस हैं अल्लू अर्जुन की वाइफ

अल्लू अर्जन की पॉपुलैरिटी दुनिया भर में है। उनकी वाइफ स्नेहा रेड्डी भी खूबसूरती में हीरोइनों को मात देती हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए उनका वॉर्डरोब कलेक्शन लेकर आए हैंं। 

Image credits: insta
Hindi

स्नेहा का साड़ी क्लेक्शन

स्नेहा को साड़ी से कितना प्यार है उनकी फोटोज में झलकता है। वे व्हाइट कलर की रेशम साड़ी में कमाल लग रही हैं। उन्हें एंब्रॉयडरी ब्लाउज और हैवी एयररिंग्स के साथ लुक कंप्लीट किया है। 

Image credits: insta
Hindi

ग्रीन साड़ी

'पुष्पा' की वाइफ ग्रीन नेट साड़ी में काफी सुंदर लग रही हैं। उन्होंने डीपनेक ब्लाउज कैरी किया है। ब्लाउज की नीची पट्टी में झालर लगी है। आप इस तरह का ब्लाउज कॉपी कर सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

स्ट्रिप ब्लाउज

प्लजिंग नेक लाइन स्ट्रिप ब्लाउज और प्रिंटेड लंहगे में स्नेहा कहर ढा रही हैं। उन्होंने चोकर और इंयररिंग्स के साथ लुक कंप्लीट किया। आप फेस्टिव सीजन में अटायर को रिक्रिएट करें। 

Image credits: insta
Hindi

स्लीवलेस ब्लाउज

स्नेहा ने ऑरेंस साड़ी के साथ गोल्डन ब्लाउज स्टाइल किया है। उन्होंने सिंपल लुक को चोकर नेकलेस और एयरिंग्स के साथ कंप्लीट किया। आप फेस्टिव सीजन में आउटफिट पहन सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

चार्मिंग चिकनकरी लहंगा

चार्मिंग चिकनकरी लहंगे में स्कवीन्स और क्रिस्टल का हैवी वर्क है। ब्लाउज में हैलोग्राफिक इफेक्ट है। वहीं दुपट्टे का स्टाइल लहंगे को अलग लुक दे रहा है। आप इसे स्टाइल कर सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

जिस सिल्वर साड़ी

स्नेहा की जिस सिल्वर साड़ी वेडिंग फंक्शन के लिए परफेक्ट है। पूरी साड़ी सिंपल है लेकिन पुल्लू में लीफ पैटर्न की डिजाइन है। आप ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ इसे पेयर कर सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

सिल्क वेलवेट साड़ी

सिल्क वेलवेट साड़ी में स्नेहा कहर ढा रही हैं। साड़ी में सिल्वर और पर्पल मिरर एंब्रॉडरी का वर्क है। एक्ट्रेस ने वन स्ट्रिप ब्लाउज के लुक कंप्लीट किया। आप भी इसे रिक्रिएट कर सकती हं 

Image credits: insta
Hindi

कलमकारी साड़ी

स्नेहा कलमकारी साड़ी में कमाल लग रही हैं। उन्होंने मिरर वर्क ब्लाउज और हैवी इयररिंगस से लुक कंप्लीट किया। आप भी फेस्टिव सीजन में इसे रिक्रिएट कर स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: insta

24 सितंबर को Parineeti बनेंगी Raghav की दुल्हन,Wedding Card आया सामने

फेस्टिव सीजन में दिखना है ग्लैमरस, पहनें Pooja Hegde के लेटेस्ट लुक

पहले ऐसी दिखती थीं मुकेश अंबानी की बेटी ईशा, अब हीरोइन से कम नहीं

करवाचौथ पर किंजल के ब्लाउज डिजाइन पहन पिया के दिल पर करें कब्जा