करवाचौथ पर पहनें Sanya Malhotra की 10 साड़ियां, ताकते रह जाएंगे लोग
lifestyle Sep 14 2023
Author: Anshika Tiwari Image Credits:INSTA
Hindi
शिफॉन साड़ी
एक्ट्रेस ने प्लेन शिफॉन साड़ी के साथ हैवी एंब्रायडरी वाला ग्रीन ब्लाउज कैरी किया है। स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो ये परफेक्ट हैं। आप बन और स्मॉल इयररिंग्स संग लुक को कंप्लीट करें।
Image credits: INSTA
Hindi
पर्ल ब्लैक साड़ी
वेडिंग के लिए सान्या की पर्ल ब्लैक साड़ी परफेक्ट है। मोतियों का वर्क साड़ी को स्टाइलिश बना रहा है। एक्ट्रेस ने डिजाइन ब्लाउज कैरी किया है। आप भी इसे कैरी कर लाइमलाइट लूट सकती हैं।
Image credits: INSTA
Hindi
व्हाइट साड़ी विद हैवी ब्लाउज
सान्या मल्होत्रा ने व्हाइट साड़ी को हैवी एंब्रायडरी वी नेक ब्लाउज के साथ स्टाइल किया है। आप वेडिंग फंक्शन में अटायर को कैरी करें। इससे आप सेसी और ग्लैमरस लगेंगी।
Image credits: INSTA
Hindi
फ्लोर प्रिंट साड़ी
फ्लोर प्रिंट साड़ी ट्रेंड में हैं। आप वेडिंग फंक्शन में हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन के साथ इसे पेयर करें। ये देखने में फ्यूजन लुक देती हैं। आप हैवी नेक पीस के साथ इसे स्टाइल करें।
Image credits: INSTA
Hindi
ऑफ व्हाइट कलर साड़ी
एक्ट्रेस ने ऑफ व्हाइट साड़ी को कैरी किया है। प्लीजिंग नेक लाइन ब्लाउज ग्लैमरस लुक दे रहा है। आप वेडिंग फंक्शन में इसे ट्राय कर सकती हैं।
Image credits: INSTA
Hindi
कॉटन साड़ी
मर्जेंटा कॉटन साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने ब्रोकेड ब्लाउज डिजाइन पेयर किया है। आप भी वेडिंग फंक्शन और करवाचौथ में इसे स्टाइल कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने बन-ज्वेलरी संग लुक कंप्लीट किया।
Image credits: INSTA
Hindi
व्हाइट ऑरगेंजा साड़ी
व्हाइट ऑरगेंजा साड़ी में एक्ट्रेस अप्सरा लग रही हैं। आप ब्राइडमेड हैं तो ये साड़ी परफेक्ट रहेगी। शोल्डर लेस ब्लाउज खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है। आप चोकर नेकपीस स्टाइल करें।
Image credits: INSTA
Hindi
शिमर-साइन साड़ी
करवाचौथ और वेडिंग फंक्शन के लिए शिमर साड़ी को आप ऑप्शन बनाएं। सान्या ने ब्रालेट ब्लाउज के साथ इसे पेयर किया है। ये लुक आपने एथनिक और मॉर्डन दोनों का लुक देगा।