Hindi

इस बार बप्पा को लगाएं स्पेशल मोदक का भोग, 20 मिनट में हो जाएंगे तैयार

Hindi

Ganesh Chaturthi पर बनाएं ऐसे मोदक

गणेश चतुर्थी की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। हर कोई बप्पा के आगमन का इंतजार कर रहा है। ऐसे में अगर आप भी मोदक बनाने की सोच रही हैं तो इस बार कुछ अलग ट्राय करें। 

Image credits: Pinterest
Hindi

मावा मोदक

आप इस बार गणेश चतुर्थी पर मावा मोदक बना सकती हैं। ये फटाफट बनकर तैयार हो जाते हैं। इसे आप कई दिनों तक फ्रिज में स्टोर भी कर सकती हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

केसर मोदक

खोया, शक्कर, पिस्ता और केसर से गणेश चतुर्थी पर आप केसर मोदक तैयार कर सकती हैं। ये बप्पा के भोग के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

चॉकलेट मोदक

अगर आपके बच्चे नॉर्मेल मोदक खाना पसंद नहीं करते तो उनकी लिए आप स्पेशल चॉकलेट मोदक तैयार कर सकती हैं। इसमें स्टफिंग नहीं होती। जिससे ये जल्द बनकर तैयार हो जाते हैं। 

Image credits: Pinterest
Hindi

स्ट्रॉबरी मोदक

आप मिल्क पाउडर, स्ट्रॉबरी पेस्ट और शुगर के साथ इस रेसिपी को तैयार कर सकती हैं। बच्चों से लेकर बड़ों तक ये मोदक काफी पसंद आएगी। 

Image credits: Pinterest
Hindi

ड्राय फूट्स मोदक

आप घर परड्राय फूड्स मोदक तैयार कर सकती हैं। ड्राय फूड्स का पेस्ट बना लें और उसे मिल्क पाउडर में मिक्स कर लें चीनी मिलाकर मोदक का शेप दे दें। बस तैयार हो गए ड्राईफूड्स मोदक। 

Image credits: Pinterest

वेट लॉस के लिए बेस्ट है ये 7 रेसिपी, स्वाद के साथ नहीं बढ़ेगा वजन

अल्लू अर्जुन की वाइफ Sneha Reddy का साड़ी कलेक्शन देख हो जाएंगी दंग

24 सितंबर को Parineeti बनेंगी Raghav की दुल्हन,Wedding Card आया सामने

फेस्टिव सीजन में दिखना है ग्लैमरस, पहनें Pooja Hegde के लेटेस्ट लुक