Lifestyle
गणेश चतुर्थी की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। हर कोई बप्पा के आगमन का इंतजार कर रहा है। ऐसे में अगर आप भी मोदक बनाने की सोच रही हैं तो इस बार कुछ अलग ट्राय करें।
आप इस बार गणेश चतुर्थी पर मावा मोदक बना सकती हैं। ये फटाफट बनकर तैयार हो जाते हैं। इसे आप कई दिनों तक फ्रिज में स्टोर भी कर सकती हैं।
खोया, शक्कर, पिस्ता और केसर से गणेश चतुर्थी पर आप केसर मोदक तैयार कर सकती हैं। ये बप्पा के भोग के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं।
अगर आपके बच्चे नॉर्मेल मोदक खाना पसंद नहीं करते तो उनकी लिए आप स्पेशल चॉकलेट मोदक तैयार कर सकती हैं। इसमें स्टफिंग नहीं होती। जिससे ये जल्द बनकर तैयार हो जाते हैं।
आप मिल्क पाउडर, स्ट्रॉबरी पेस्ट और शुगर के साथ इस रेसिपी को तैयार कर सकती हैं। बच्चों से लेकर बड़ों तक ये मोदक काफी पसंद आएगी।
आप घर परड्राय फूड्स मोदक तैयार कर सकती हैं। ड्राय फूड्स का पेस्ट बना लें और उसे मिल्क पाउडर में मिक्स कर लें चीनी मिलाकर मोदक का शेप दे दें। बस तैयार हो गए ड्राईफूड्स मोदक।