लंच डेट पर पहनें Sumbul Touqeer के ये ड्रेस, ताकते रह जाएंगे पार्टनर
Hindi

लंच डेट पर पहनें Sumbul Touqeer के ये ड्रेस, ताकते रह जाएंगे पार्टनर

शोल्डर लेस मिडी
Hindi

शोल्डर लेस मिडी

आप अपने पार्टनर के साथ डेट पर जा रही हैं तो सुंबुल की ग्रे शोल्डर लेस मिडी स्टाइल करें। ये देखने में काफी क्लासी है। आप छोटे इयररिंग्स के साथ इसे पेयर कर सकती हैं। 

Image credits: insta
को-आर्ड शेट
Hindi

को-आर्ड शेट

लंच डेट पर सुंबुल तौकीर का पिंक बलून को आर्ट सूट कैरी कर सकती हैं। ये दिखने में सिंपल है। आप लाइट मेकअप के साथ इसे वियर करें। 

Image credits: insta
प्रिटेंड ड्रेस
Hindi

प्रिटेंड ड्रेस

एक्ट्रेस शर्ट टाइप प्रिंटेड ड्रेस में सुंदर लग रही हैं। लंच डेट के लिए आप इसे भी ऑप्शन बना सकती हैं। आप पोनी टेल और हील्स के साथ इसे पेयर कर सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

कॉटन ड्रेस

आप लंच डेट पर कॉटन शॉर्ट ड्रेस पहन सकती हैं। सुंबुल ग्रीन-व्हाइट पफ स्लीव गॉर्जियस लग रही हैं। आप इयररिंग्स और हेयर स्टाइल के साथ इसे रिक्रिएट करें। 

 

 

Image credits: insta
Hindi

स्ट्रैपी टॉप विद पैंट

आप पार्टनर को इंप्रेस करने के लिए स्ट्रैपी टॉप विद पैंट पेयर करें। ये अटायर प्यूजन लुक देता है। एक्ट्रेस ने ब्लैक हील्स और सिल्वर इयररिंग्स के साथ इसे कंप्लीट किया है। 

Image credits: insta
Hindi

ऑफ शोल्डर ड्रेस

आप शॉर्ट ड्रेस पहनना चाहती हैं तो एक्ट्रेस की प्रिंटेड ऑफ शोल्डर ड्रेस कैरी कर सकती हैं। ये सेसी लुक देने में कोई कमी नहीं छोड़ेगी। 

 

 

Image credits: insta
Hindi

एथनिक वियर

आप कुछ एथनिक पहनना चाहती हैं तो सुंबुल की तरह सिंपल सूट और हैवी दुपट्टा कैरी कर सकती हैं।  ये सूट पहनने के बाद आपके पार्टनर आपको ताकते रह जाएंगे। 

Image credits: insta

पठान और जवान के हिट होने के बाद SHAHRUKH KHAN ने बढ़ाई अपनी फीस

इस बार बप्पा को लगाएं स्पेशल मोदक का भोग, 20 मिनट में हो जाएंगे तैयार

वेट लॉस के लिए बेस्ट है ये 7 रेसिपी, स्वाद के साथ नहीं बढ़ेगा वजन

अल्लू अर्जुन की वाइफ Sneha Reddy का साड़ी कलेक्शन देख हो जाएंगी दंग