आप अपने पार्टनर के साथ डेट पर जा रही हैं तो सुंबुल की ग्रे शोल्डर लेस मिडी स्टाइल करें। ये देखने में काफी क्लासी है। आप छोटे इयररिंग्स के साथ इसे पेयर कर सकती हैं।
लंच डेट पर सुंबुल तौकीर का पिंक बलून को आर्ट सूट कैरी कर सकती हैं। ये दिखने में सिंपल है। आप लाइट मेकअप के साथ इसे वियर करें।
एक्ट्रेस शर्ट टाइप प्रिंटेड ड्रेस में सुंदर लग रही हैं। लंच डेट के लिए आप इसे भी ऑप्शन बना सकती हैं। आप पोनी टेल और हील्स के साथ इसे पेयर कर सकती हैं।
आप लंच डेट पर कॉटन शॉर्ट ड्रेस पहन सकती हैं। सुंबुल ग्रीन-व्हाइट पफ स्लीव गॉर्जियस लग रही हैं। आप इयररिंग्स और हेयर स्टाइल के साथ इसे रिक्रिएट करें।
आप पार्टनर को इंप्रेस करने के लिए स्ट्रैपी टॉप विद पैंट पेयर करें। ये अटायर प्यूजन लुक देता है। एक्ट्रेस ने ब्लैक हील्स और सिल्वर इयररिंग्स के साथ इसे कंप्लीट किया है।
आप शॉर्ट ड्रेस पहनना चाहती हैं तो एक्ट्रेस की प्रिंटेड ऑफ शोल्डर ड्रेस कैरी कर सकती हैं। ये सेसी लुक देने में कोई कमी नहीं छोड़ेगी।
आप कुछ एथनिक पहनना चाहती हैं तो सुंबुल की तरह सिंपल सूट और हैवी दुपट्टा कैरी कर सकती हैं। ये सूट पहनने के बाद आपके पार्टनर आपको ताकते रह जाएंगे।