गुच्छी मशरूम से लेकर श्रीखंड तक, जानें PM मोदी की फेवरेट डिश
Hindi

गुच्छी मशरूम से लेकर श्रीखंड तक, जानें PM मोदी की फेवरेट डिश

PM मोदी को खाने में क्या पसंद है?
Hindi

PM मोदी को खाने में क्या पसंद है?

PM मोदी के जिंदगी से जुड़े किस्से जानने में हर कोई दिलचस्पी रखता हैं बहुत से लोग जानना चाहते हैं कि PM मोदी क्या खाते हैं और उनकी फेवरेट डिश क्या है? 

Image credits: X
मीठे के शौकीन हैं PM मोदी
Hindi

मीठे के शौकीन हैं PM मोदी

 PM मोदी को श्रीखंड बहुत पसंद है। मीठे के तौर पर वह श्रीखंड खाना पंसंद करते हैं। ये दही और नट्स से बनता है। पीएम को हलवा भी काफी पसंद हैं। 

Image credits: Wikipedia
भिंडी कढ़ी
Hindi

भिंडी कढ़ी

प्रधानमंत्री भिंडी कढ़ी खाना पसंद करते हैं। वैसे तो इसमें बहुत से सारे मसालों का यूज होता है लेकिन पीएम इसे सिंपल खाना पसंद करते हैं। 

Image credits: facebook
Hindi

ढोकला

पीएम गुजरात से ताल्लुक रखते हैं। ऐसे में उनका फेवरेट फूड ढोकला न हो ये तो हो नहीं सकता। वह ब्रेकफास्ट में ढोकला खाना पसंद करते हैं। 

Image credits: facebook
Hindi

खिचड़ी

कई  बार पीएम मोदी इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि उन्हें खिचड़ी खाना बेहद पसंद हैं। अचार, पापड़ और दही के साथ खिचड़ी से बेहरतीन कोई डिश नहीं होती। 

Image credits: Getty
Hindi

मोरिंगा पराठा

मोरिंगा यानी सहजन से बने हुए पराठे का सेवन पीएम हफ्ते में दो बार जरुर करते हैं। वह दही के साथ इसे खाना पसंद करते हैं।

Image credits: facebook
Hindi

गुच्छी मशरूम

हिमाचल प्रदेश में पाया जाने वाला रेयर गुच्छी मशरूम पीएम मोदी के फेवरेट लिस्ट में शामिल है। इस मशरूम में विटामिन-D होता है। 

Image credits: Wikipedia

लंच डेट पर पहनें Sumbul Touqeer के ये ड्रेस, ताकते रह जाएंगे पार्टनर

पठान और जवान के हिट होने के बाद SHAHRUKH KHAN ने बढ़ाई अपनी फीस

इस बार बप्पा को लगाएं स्पेशल मोदक का भोग, 20 मिनट में हो जाएंगे तैयार

वेट लॉस के लिए बेस्ट है ये 7 रेसिपी, स्वाद के साथ नहीं बढ़ेगा वजन