Lifestyle

फेस्टिव सीजन में दिखना है सेसी तो पहनें 10 Designer Salwar Suit

Image credits: instagram

लेटेस्ट सूट कलेक्शन

आने वाले दिन फेस्टिव सीजन से भरे हुए हैं। अगर आप शानदार सूट की तलाश में हैं जो फैबुलस लुक दें तो इन ट्रेंडी सलवार सूट से इंस्प्रिेशन ले सकती हैं। 

Image credits: nikki tamboli/instagram

शरारा सलवार सूट

शरारा सलवार सूट हमेशा गर्ल्स को पसंद आते हैं। आप सीक्वेन,हैवी वर्क या फिर शिमरी पैर्टन पर इसे खरीद सकती हैं। बाजार में इस तरह के सूट बाजार में बजट के अकॉर्डिंग मिल जाएंगे। 

Image credits: pooja hegde/instagram

वेलवेट सूट डिजाइन

अनन्या पांडे का वेलवेट सूट भी यंग गर्ल्स पर खूब खिलेगा। वहीं वी नेक पैर्टन पर इसे मैचिंग दुपट्टे के साथ स्टाइल करें। साथ में ओपने हेयर और मैचिंग जूलरी प्यारी लगेगी। 

Image credits: instagram

प्रिंटेड गरारा सेट

यूनिक लुक के लिए प्रिंटेड गरारा सेट को ऑप्शन बनाएं। ये सिंपल-सोबर होने के साथ काफी कंफर्टेबल भी है। आप इसे नो जूलरी लुक या इयररिंग्स संग वियर कर सकती हैं। 

Image credits: social media

फुल लेंथ सूट डिजाइन

पार्टी वियर सूट की तलाश है तो फुल लेंत में श्रद्धा आर्या सा फुल लेंथ सूट चुनें। बाजार में 2 हजार में इससे मिलते सूट मिल जाएंगे। आप हैवी इयररिंग्स के साथ लुक कंप्लीट कर सकती हैं। 

Image credits: insta- sarya12

बनारसी सूट

जन्माष्टमी से कजरी तीज पर आप इस तरह का बनारसी सूट कैरी करें। ये इन दिनों ज्यादातर सेलेब्स की पसंद बना हुआ है। आप इसे सिलवाने के साथ खरीद भी सकती हैं। 

Image credits: Shrenu Parikh/instagram

धोती विद कुर्ती

सना सुल्तान धोती विद कुर्ती में काफी प्यारी लग रही हैं। उन्होंने प्रिंटेड पैर्टन पर वी नेक शॉर्ट कर्ती को धोती के साथ पहना है। ऑनलाइन-ऑफलाइन ऐसा सेट आराम से मिल जाएंगे। 

Image credits: sana makbul/instagram

हैवी एंब्रॉडरी सूट डिजाइन

ब्लैक व्हाइट एंब्रॉयडरी पर श्रद्धा आर्या का ये सूट भी काफी प्यारा लग रहा है। अगर आप कुछ स्टाइलिश यूनिक पहनना चाहती हैं तो इसे पर्ल जूलरी संग टीमअप करें। 

Image credits: insta- sarya12

अंगरखा सूट

व्हाइट साटन फैब्रिक पर हानिया आमिर का अंगरखा सूट पार्टी लुक के लिए परफेक्ट है। अगर आप भी डिजाइनर सूट तलाश रही हैं तो हैवी इयररिंग्स के साथ वियर कर गजब लगेंगी। 

Image credits: pinterest

Hartalika Teej 2024 में लगेंगी सुंदर,सलोनी हसीना, चुनें 8 Ruffle saree

सिर्फ माखन-मिश्री नहीं, Janmashtami 2024 में भगवान को लगाएं ये 6 भोग

कजरी तीज पर लगेंगी कातिल हसीना, वियर करें 8 Trendy Saree Design

प्लेन साड़ी भी दिखेगी हजारी, स्टाइल करें 10 Designer Blouse