कजरी तीज पर लगेंगी कातिल हसीना, वियर करें 8 Trendy Saree Design
Hindi

कजरी तीज पर लगेंगी कातिल हसीना, वियर करें 8 Trendy Saree Design

कजरी तीज साड़ी कलेक्शन
Hindi

कजरी तीज साड़ी कलेक्शन

कजरी तीज 2024 इस बार 22 अगस्त को मनाया जाएगा। ऐसे में अगर अभी तक आपने अपनी साड़ी डिजाइड नहीं की है तो बॉलीवुड हसीनाओं के लुक कॉपी कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
रेड बनारसी साड़ी
Hindi

रेड बनारसी साड़ी

रकुल प्रीत सिंह की रेड बनारसी साड़ी कजरी तीज पर बिल्कुल परफेक्ट लुक देगी। आप राउंड ने गोल्डन ब्लाउज और चांदबालियों संग लुक पूरा करें। साथ में स्लीक बन बनाना न भूलें। 

Image credits: instagram
नेटेड साड़ी
Hindi

नेटेड साड़ी

वहीं कुछ अलग पहनना चाहती हैं तो पलक तिवारी सी नेटेड साड़ी को ऑप्शन बनाएं। बाजार में इस डिजाइन की साड़ी 1-2 हजार में मिल जाएगी। जिसे आप हैवी ब्लाउज संग स्टाइल करें। 

Image credits: instagram
Hindi

सीक्वेन वर्क साड़ी

अगर बजट कम है तो दिशा परमार सी सीक्वेन वर्क साड़ी को ऑप्शन बना सकती हैं। 1k में इस पैर्टन की साड़ी मिल जाएग। साथ में स्लीवलेस य हॉल्टर नेक ब्लाउज स्टाइल करें। 

Image credits: Disha Parmar/instagram
Hindi

प्रिंटेंड बंधनी साड़ी

मिर्जापुर की गोली सी प्रिंटेड बंधनी साड़ी कजरी तीज फंक्शन में चार चांद लगा देगी। सिल्क-कॉटान फैब्रिक पर ये साड़ी आप वी ने ब्लाउज और गोल्डन जूलरी के साथ टीमअप कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

रेडी टू वियर साड़ी

गौहर खान की साटन फैब्रिक पर रेडी टू वियर साड़ी काफी स्टाइलिश लग रही है। कजरी तीज पर एथनिक में वेस्टर्न का तड़का लगाना है तो इसे चुनें। एक्ट्रेस ने ऑफ शोल्डर ब्लाउज संग इसे पहना है। 

Image credits: Gauhar khan/instagram
Hindi

प्लेन साड़ी

वहीं कजरी तीज पर सिंपल-सोबर लुक चाहिए तो मीरा राजपूत सी प्लेन साड़ी को ऑप्शन बनाएं। बाजार में 1 हजार में ये मिल जाएगी। जिसे आप हैवी ब्लाउज संग रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

डबल शेड साड़ी

मौनी रॉय डबल शेड साड़ी में कयामत ढा रही हैं। अगर आप सिंबल साड़ी में स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो इसे कॉपी करें। आप स्लीवलेस ब्लाउज और हैवी इयररिंग्स के साथ इसे टीमअप करें। 

Image credits: instagram
Hindi

रफल साड़ी

इन दिनों रफल साड़ी काफी ज्यादा ट्रेंड में है। अगर आप भी ऐसी साड़ी पसंद करती हैं तो सुरभि चंदाना सी साड़ी को मिरर वर्क ब्लाउझ और मैचिंग बेल्ट के साथ रिक्रिएट कर अप्सरा लग सकती हैं। 

Image credits: instagram

प्लेन साड़ी भी दिखेगी हजारी, स्टाइल करें 10 Designer Blouse

बनने वाली हैं मां तो फॉलो करें Mom to be सेलेब्स के लेटेस्ट 8 outfits

कजरी तीज पर श्रंगार होगा पूरा, जब कैरी करेंगी 8 Designer Saree

पिंपल-एक्ने दूर करते केले के पत्ते ! ऐसे करें सेवन