Lifestyle

बहुओं के साथ नजर आईं नीता अंबानी, साड़ी की कीमत उड़ा देगी होश

Image credits: our own

अंबानी फैमिली में गणपति बप्पा का स्वागत

गणपति बप्पा के आगमन पर अंबानी हाउस एंटिलिया में बप्पा के दर्शन का आयोजन किया गया। जिसमें कई सेलिब्रिटीज शामिल हुए लेकिन सबकी नजरें नीता अंबानी और उनकी दोनों बहुओं पर टिक गईं। 

Image credits: our own

कांजीवरम साड़ी में नीता अंबानी

नीता अंबानी का फैशन सेंस गजब है। गणेश चतुर्थी पर वह ग्रीन कांजीवरम सिल्क साड़ी में नजर आईं। उन्होंने पर्ल नेकलेस, हैवी स्टेटमेंट ज्वेलरी कैरी की। इस साड़ी की कीमत लाखों में है। 

Image credits: our own

श्लोका महेता अंबानी

श्लोका भी सिल्क साड़ी स्टाइल की थी। उन्होंने मेंहदी ग्रीन फ्लोरल प्रिंट सिल्क साड़ी को ने बैंगल्स, पन्ना हार और डायमंड रिंग के साथ अटायर को टाइपअप किया। जो स्टनिंग लुक दे रही थी। 

Image credits: Instagram

राधिका मर्चेंट

मनीष मल्होत्रा की सिग्नेचर सीक्विन साड़ी में राधी मर्चेंट काफी सुंदर लग रही थीं। उन्होंने मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज के साथ डायमेंड ज्वेलरी पहनी थीं। राधिका ने न्यूड मेकअप चुना था। 

 

 

Image credits: Instagram

नीता अंबानी ने पहना पन्ने का हार

गणपति बप्पा के पधारने पर नीता ऑरेंज साड़ी में नजर आईं थीं। उन्होंने लुक को मिनिमम रखा था लेकिन उनके पन्ने के हार और डायमंड एंड एमराल्ड स्टडेड कड़ों ने सबका ध्यान खींचा था।
 

Image credits: Our own

पड़ोसन का होगा बुरा हाल, जब पहनेंगी Hina Khan के 10 ब्लाउज डिजाइन

हवा महल,नींव और सीढ़ी के बगैर कैसे खड़ी है 224 साल से इमारत

एंटीलिया पहुंचे बी-टाउन के लव बर्ड्स, सिड-कियारा ने लूटी महफिल

गणपति पर देसी रंग में रंगीं हसीनाएं, फ्लॉन्ट की पतली कमरिया