होटल में वेटर थी यह लड़की ! मलाइका माधुरी का डांस है इसके आगे फेल
Hindi

होटल में वेटर थी यह लड़की ! मलाइका माधुरी का डांस है इसके आगे फेल

हैप्पी बर्थडे नोरा
Hindi

हैप्पी बर्थडे नोरा

नोरा फतेही लोगों के बीच अपने डांस के लिए मशहूर हैं।  उन्होंने बहुत छोटे स्तर से अपने करियर की शुरुआत की थी और धीरे-धीरे भारतीयों के दिलों में छा गईं। आज उनका जन्मदिन है 

 

Image credits: our own
डांस की नहीं लिया ट्रेनिंग
Hindi

डांस की नहीं लिया ट्रेनिंग

बड़ी बात ये है की नोरा ने डांस की ट्रेनिंग नहीं ली थी। उन्होंने प्रैक्टिस से डांसिंग स्किल को बेहतर बनाया था।आज उनके डांस की तुलना माधुरी दीक्षित और मलाइका अरोड़ा के साथ होती है। 

 

Image credits: our own
कनाडा की हैं नोरा
Hindi

कनाडा की हैं नोरा

नोरा फतेही का जन्म 1992 में कनाडा में हुआ था।  एक्ट्रेस का परिवार मोरक्को से ताल्लुक रखता है।  सिर्फ 5000 रुपये लेकर वो  भारत आई थीं। 

 

Image credits: our own
Hindi

माता पिता का तलाक

दरअसल, नोरा फतेही  के परिवार की माली हालत ठीक नहीं थी। नोरा के माता-पिता का तलाक हो चुका था और परिवार को पालने की सारी जिम्मेदारी नोरा के कधों पर आ गई थी। 

 

Image credits: our own
Hindi

16 साल की उम्र से किया काम

 हाई स्कूल के बाद महज़ 16  साल की उम्र में नोरा ने  अपने भाई की परवरशि के लिए कईं काम किए। उन्होंने टेलीमार्केटिंग, वेट्रेसिंग, बारटेंडिंग और कैफे में हुक्का बनाने जैसे काम किए।  

 

Image credits: our own
Hindi

भारत में किया संघर्ष

नोरा जब  भारत आईं तो उनके लिए संघर्ष कम नहीं हुआ था।  वो ऑडिशन के लिए वो घंटों लाइन में लगी रहती थी, और सुबह से शाम हो जाती थी। 

 

Image credits: our own
Hindi

और शुरू हुआ कामयाबी का सफर

नोरा ने हार नहीं मानी और पहली सफलता डव के एड के साथ मिली,इसके बाद 'रोर: टाइगर्स ऑफ द सुंदरबन्स' और प्रकाश झा के प्रोजेक्ट के साथ फिल्मों में कदम रखा और बड़े एक्टर्स के साथ काम किया

Image credits: our own
Hindi

10 करोड़ का घर

आज मुंबई में नोरा का आलीशान आशियाना है, जिसकी कीमत करीब 10 करोड़ रुपये है। इस घर को पीटर मैरिनो ने डिजाइन किया है।

Image credits: our own
Hindi

5 करोड़ की वैनिटी

नोरा के पास 5 करोड़ रुपये की एक वैनिटी वैन भी है। नोरा कुल 41 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं।वह एक गाने पर डांस करने के लिए 1 करोड़ रुपये तक चार्ज करती हैं।

Image credits: our own
Hindi

लग्ज़री गाड़ियों का कलेक्शन

नोरा के पास मर्सिडीज CLA 45 (40 लाख रुपये) और BME 5 सीरीज (66 लाख रुपये) जैसी लग्जरी गाड़ियां हैं।

Image credits: our own

शहंशाहों जैसा रहन सहन , महलों जैसे घर में रहते हैं ओवैसी !

क्या है MS Dhoni की बेटी जीवा के नाम का मतलब? जानें

अनंत अंबानी की शादी में खर्च होंगे करोड़ों, सामने आया वेन्यू

मां बनने के बाद भी लगेंगी स्टाइलिश,पहनें Rubina Dilaik के ब्लाउज