Hindi

गर्मियों में लगेंगी सबसे हॉट जब पहनेंगी Nia Sharma के Stylish Crop Top

Hindi

ट्राई करें Ruffled Regular Crop Tops

निया शर्मा को व्हाइट कलर कुछ ज्यादा ही पसंद है। आप डेनिम के साथ व्हाइट Ruffled Regular Crop Top पहनकर लुक को गॉर्जियस बना सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

शिमर वन साइड फुल स्लीव क्रॉप टॉप

अगर आप किसी कॉकटेल पार्टी के लिए जा रही हैं तो निया शर्मा की सिल्वर ब्लैक क्रॉप टॉप को चूज कर सकते हैं। इसके साथ ट्राउजर, डेनिम और स्कर्ट खूब फबेगी। 

Image credits: instagram
Hindi

स्कर्ट में क्यूट गर्ल निया शर्मा

टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा न सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि अपने स्टाइलिश लुक के लिए भी जानी जाती हैं। पिंक स्लीव क्रॉप टाप के साथ आप डेनिम या फिर स्कर्ट ट्राय कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

एयरपोर्ट लुक के ट्राय करें रेड हॉट Cotton Fitted Crop Tops

एयरपोर्ट लुक के लिए आप निया की तरह  Cotton Fitted Crop Tops भी पहन सकती हैं। रेड कलर लुक को ज्यादा हॉट बना देता है। 

Image credits: instagram
Hindi

क्रॉप फुल स्लीव्स शर्ट से मिलेगा गॉर्जियस लुक

क्रॉप फुल स्लीव्स शर्ट डेनिम हाफ पैंट के साथ कूल लुक देती हैं। आप चाहे पिंक के साथ व्हाइट पैंट भी कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

सिंपल व्हाइट क्रॉप टॉप

निया ने मिनी फ्रिल स्कर्ट के साथ सिंपल व्हाइट  क्रॉप टॉप कैरा किया है। आप घर में इस तरह के सिंपल लुक को कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

क्रॉप डेनिम शर्ट लगेगी डिसेंट

कुछ भी कहो लेकिन निया शर्मा का डेनिम क्रॉप टी-शर्ट लुक वाकई बेहद कमाल लग रहा है। 

Image credits: instagram

Sana के Embroidered कुर्ते पहनकर निकलें, अम्मी बोलेंगी 'माशाअल्लाह'

सब कहेंगे उफ्फ पटाखा! वियर करें Parineeti Chopra के आउटफिट

कम खर्च में गर्मियों में घूमना है यूरोप, तो इन देशों को है आपका इंतजार

ननद पर भारी भाभी श्लोका,जूलरी कलेक्शन में Isha Ambani को छोड़ा पीछे