लोहड़ी पर बहू भी लगेगी फीकी,जब कैरी करेंगी Alia Bhatt की सास  के सूट

Lifestyle

लोहड़ी पर बहू भी लगेगी फीकी,जब कैरी करेंगी Alia Bhatt की सास के सूट

Image credits: insta
<p>लोहड़ी पर बहू से सुंदर दिखने के लिए अफगानी प्लाजो सेट ट्राई करें। ये बजट फ्रेंडली होने के साथ ठंड से भी बचाता है। मार्केट में इस सूट के कई पैटर्न मिल जाएंगे। </p>

अफगानी प्लाजो सेट

लोहड़ी पर बहू से सुंदर दिखने के लिए अफगानी प्लाजो सेट ट्राई करें। ये बजट फ्रेंडली होने के साथ ठंड से भी बचाता है। मार्केट में इस सूट के कई पैटर्न मिल जाएंगे। 

Image credits: insta
<p>रेड पटियाला सूट नीतू कपूर स्टनिंग लग रही हैं। आप भी लोहड़ी पर ये लुक ट्राई करें। बंदगले कुर्ती,घेरदार सलवार और दुपट्टे की जगह मैचिंग श्रग अटायर में चार चांद लगाएगा।</p>

पटियाला सूट

रेड पटियाला सूट नीतू कपूर स्टनिंग लग रही हैं। आप भी लोहड़ी पर ये लुक ट्राई करें। बंदगले कुर्ती,घेरदार सलवार और दुपट्टे की जगह मैचिंग श्रग अटायर में चार चांद लगाएगा।

Image credits: insta
<p>शिमरी ग्रे प्लाजो और श्रग को एक्ट्रेस ने ब्लैक क्रॉप टॉप संग टीमअप किया है। अगर सूट-साड़ी नहीं पहनना चाहती तो इसे भी ऑप्शन बना सकती हैं। </p>

प्लाजो विद श्रग

शिमरी ग्रे प्लाजो और श्रग को एक्ट्रेस ने ब्लैक क्रॉप टॉप संग टीमअप किया है। अगर सूट-साड़ी नहीं पहनना चाहती तो इसे भी ऑप्शन बना सकती हैं। 

Image credits: insta

कॉलर नेक सूट

उम्र छुपानी है तो कॉलर नेक सूट से बेस्ट कुछ नहीं। आप सिंपल कॉलर नेक सूट को हैवी ऑक्सीडेंट ज्वेलरी संग वियर कर गजब का लुक दे सकती हैं। ये अट्रेक्टिव लुक देते हैं। 

Image credits: insta

वुलेन सूट

बंद गला प्लम सूट लोहड़ी पर ट्राई करें। सूट के साथ मैचिंग हैवी श्रग आउटफिट में चार चांद लगाएगा। नीतू कपूर ने ब्लैक प्रिंटेड आउटफिट को मिनिमल मेकअप व ब्लॉक हील्स संग पहना है।

Image credits: insta

ड्रिप स्कर्ट विद ब्लाउज

अगर आप सबसे जुदा दिखना चाहती है तो नीतू कपूर का ड्रिप स्कर्ट विद ब्लाउज अटायर ट्राई करें। उन्होने प्लेन स्कर्ट को वेलवेट लूज ब्लाउज संग पेयर किया है जो सेसी लग रहा है। 

Image credits: insta

बनारसी सूट

बनारसी सूट हर उम्र की महिलाओं पर अच्छा लगता है। आप भी नीतू कपूर की तरफ लाइट कलर बनारसी सूट को ऑप्शन बना सकती हैं। एक्ट्रेस ने हैवी सूट संग हैवी दुपट्टा कैरी किया है।

Image credits: insta

एंब्रॉयडरी सूट

लोहड़ी पर हैवी सूट पहनना चाहती हैं तो थ्रेड वर्क वाला प्लाजो सेट चुने। ये सेसी लुक देने के साथ हर उम्र में स्टाइलिश लगता है। आप भी नीतू कपूर की तरह सेटल मेकअ संग लुक पूरा करें।

Image credits: insta

कुंवारी हैं इस गांव की सुंदर लड़कियां,शादी के लिए पैसा देने को तैयार

बिना डाइटिंग के घटाया 38KG वजन,108 किलो से 68 पर आई

देखता रह जाएगा दीदी का देवर, जब पहनेंगी Shilpa Shetty के 10 ब्लाउज

लोहड़ी में लगेंगी कुड़ी पटाखा ! स्टाइल करें शिल्पा शेट्टी के ऑउटफिट