लोहड़ी पर बहू भी लगेगी फीकी,जब कैरी करेंगी Alia Bhatt की सास के सूट
lifestyle Jan 11 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:insta
Hindi
अफगानी प्लाजो सेट
लोहड़ी पर बहू से सुंदर दिखने के लिए अफगानी प्लाजो सेट ट्राई करें। ये बजट फ्रेंडली होने के साथ ठंड से भी बचाता है। मार्केट में इस सूट के कई पैटर्न मिल जाएंगे।
Image credits: insta
Hindi
पटियाला सूट
रेड पटियाला सूट नीतू कपूर स्टनिंग लग रही हैं। आप भी लोहड़ी पर ये लुक ट्राई करें। बंदगले कुर्ती,घेरदार सलवार और दुपट्टे की जगह मैचिंग श्रग अटायर में चार चांद लगाएगा।
Image credits: insta
Hindi
प्लाजो विद श्रग
शिमरी ग्रे प्लाजो और श्रग को एक्ट्रेस ने ब्लैक क्रॉप टॉप संग टीमअप किया है। अगर सूट-साड़ी नहीं पहनना चाहती तो इसे भी ऑप्शन बना सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
कॉलर नेक सूट
उम्र छुपानी है तो कॉलर नेक सूट से बेस्ट कुछ नहीं। आप सिंपल कॉलर नेक सूट को हैवी ऑक्सीडेंट ज्वेलरी संग वियर कर गजब का लुक दे सकती हैं। ये अट्रेक्टिव लुक देते हैं।
Image credits: insta
Hindi
वुलेन सूट
बंद गला प्लम सूट लोहड़ी पर ट्राई करें। सूट के साथ मैचिंग हैवी श्रग आउटफिट में चार चांद लगाएगा। नीतू कपूर ने ब्लैक प्रिंटेड आउटफिट को मिनिमल मेकअप व ब्लॉक हील्स संग पहना है।
Image credits: insta
Hindi
ड्रिप स्कर्ट विद ब्लाउज
अगर आप सबसे जुदा दिखना चाहती है तो नीतू कपूर का ड्रिप स्कर्ट विद ब्लाउज अटायर ट्राई करें। उन्होने प्लेन स्कर्ट को वेलवेट लूज ब्लाउज संग पेयर किया है जो सेसी लग रहा है।
Image credits: insta
Hindi
बनारसी सूट
बनारसी सूट हर उम्र की महिलाओं पर अच्छा लगता है। आप भी नीतू कपूर की तरफ लाइट कलर बनारसी सूट को ऑप्शन बना सकती हैं। एक्ट्रेस ने हैवी सूट संग हैवी दुपट्टा कैरी किया है।
Image credits: insta
Hindi
एंब्रॉयडरी सूट
लोहड़ी पर हैवी सूट पहनना चाहती हैं तो थ्रेड वर्क वाला प्लाजो सेट चुने। ये सेसी लुक देने के साथ हर उम्र में स्टाइलिश लगता है। आप भी नीतू कपूर की तरह सेटल मेकअ संग लुक पूरा करें।