Mahashivratri पर पहनें माधुरी दीक्षित के 8 डिज़ाइनर लहंगे ! लगेंगी परी
Image credits: our own
ब्लू लहंगा
ब्लू कलर का यह लहंगा बहुत ही शानदार और यूनिक है माधुरी ने इसके साथ मैचिंग ज्वैलरी पहनी है इस लुक को कॉपी करके आप किसी अप्सरा से काम नहीं लगेगी।
Image credits: our own
ग्रीन चिकनकारी लहंगा
ग्रीन कलर का यह चिकनकारी लहंगा गर्मियों के लिए एकदम परफेक्ट है। इसके साथ मोतियों का चोकर बहुत सुंदर लगेगा।
Image credits: our own
सिक्विन लहंगा
सिक्विन के इस लहंगे पर हैवी एंब्रॉयडरी है इसका कलर बहुत ही रॉयल है जो आपके लुक को रिच बनाएगा। इसके साथ ड्रॉप डाउन इयररिंग पहने ग्रेसफुल लगेगी
Image credits: our own
पीला एप्लिक लहंगा
लाइम येलो कलर के एप्लिक लहंगे पर माधुरी ने मैचिंग झुमका कैरी किया है। बालों की पोनी बनाई है जिसमें वह बहुत ही डीसेंट नजर आ रही हैं।
Image credits: our own
ब्लू एंब्रायडर्ड लहंगा
ब्लू कलर के हेवी एंब्रायडर्ड लहंगे पर माधुरी ने रफल स्लीव्स पहनी है जो ट्रेडिशनल और वेस्टर्न का मिक्स एंड मैच है। इस लहंगे को पहन कर आप यूनिक नजर आएंगी।
Image credits: our own
कॉटन लहंगा
गर्मियों के लिए यह कॉटन लहंगा बहुत ही कंफर्टेबल है। इसके साथ आप ऑक्सिडाइज्ड ज्वैलरी कैरी कर सकती हैं।
Image credits: our own
येलो एंब्रायडर्ड लहंगा
येलो कलर के एंब्रायडर्ड नेट लहंगे पर माधुरी ने चोकर पहना है। इसके साथ सिल्वर ज्वेलरी शानदार लगेगी।