शिवांगी जोशी सा बेदाग चमकेगा चेहरा, बस पीना पड़ेगा हरा पानी
Image credits: our own
सुंदर त्वचा की मालकिन हैं शिवांगी
एक्ट्रेस शिवांगी टेलीविजन जगत की सबसे पसंदीदा एक्ट्रेस में से एक हैं। उनकी ग्लोइंग स्किन के सभी दीवाने हैं। चलिये जानते हैं शिवांगी की खूबसूरत त्वचा का राज़।
Image credits: our own
गुनगुने पानी से दिन की शुरुआत करती हैं शिवांगी
शिवांगी दिन की शुरुआत एक गिलास गुनगुना पानी और शहद के साथ पीकर करती हैं। शहद स्किन के लिए वरदान है तो गर्म पानी पाचन क्रिया के लिए।
Image credits: our own
एक ग्लास ग्रीन जूस
शिवांगी सुबह एक गिलास ग्रीन जूस भी पीती हैं। हेल्दी और चमकदार स्किन के लिए ग्रीन जूस उनके डेली रूटीन में शामिल है।
Image credits: our own
मॉइस्चराइजर का नियमित इस्तेमाल
शूटिंग खत्म होते ही शिवांगी मेकअप हटाती हैं और फेस पर मॉइस्चराइजर लगाती हैं। इसके आलावा वो सं स्क्रीन हमेशा अपने साथ रखती हैं।
Image credits: our own
होममेड पैक्स का प्रयोग करती हैं शिवांगी
शिवांगी मार्किट के पैक्स पर भरोसा नहीं करती हैं और होममेड पैक्स का प्रयोग करती हैं। साथ ही पानी खूब पीती हैं।
Image credits: our own
घर का खाना खाती हैं शिवांगी
शिवांगी बाहर का खाना, जंक फूड और प्रोसेस्ड फूड नहीं खाती हैं । उनकी डाइट में फल और सब्जियों की अधिक मात्रा होती है। वह घर का सादा खाना ही खाती हैं।