सास के आगे बहू लगेगी फीकी,जब स्टाइल करेंगी Madhuri Dixit के 10 आउटफिट
lifestyle Dec 22 2023
Author: Anshika Tiwari Image Credits:insta
Hindi
टिशू साड़ी
माधुरी दीक्षित ने गोल्डन टिशू साड़ी को वेलवेट मरून ब्लाउज संग पेयर किया है। ब्लाउज में गोल्ड और रेड का बार्डर है। उन्होंने लाइटवेट इयररिंग्स और स्टाइलिश बन के साथ लुंक पूरा किया।
Image credits: Getty
Hindi
हैवी एंब्रॉयडरी को आर्ड सेट
आजकल को आर्ड सेट ट्रेंड में है। आप भी माधुरी की तरही हैवी एंब्रॉयडरी को आर्ड सेट चुने। जहां सिल्वर और गोल्डन मोतियों के साथ जरी वर्क है। उन्होंने हैवी नेकलेस,मैचिंग हैंडबैग चुना।
Image credits: insta
Hindi
सीक्वेन लहंगा
इस साल सीक्वेन लहंगा ट्रेंड में रहे। माधुरी ने सी ग्रीन और डार्क ग्रीन लहंगे को शिमरी प्लीजिंग नेकलाइन ब्लाउज के साथ टीमअप किया। उन्होंने दुपट्टे के रॉयल स्टाइल में कैरी किया है।
Image credits: insta
Hindi
हैवी गरारा सेट
शादी-फंक्शन के लिए आप माधुरी की तरह हैवी गरारा सेट को भी ऑफ्शन बना सकती हैं। जिसमें धागे की कढ़ाई है. एक्ट्रेस ने ग्रीन नेकलेस और गोल्डन जूती के साथ लुक को डिफरेंट टच दिया।
Image credits: insta
Hindi
आइवरी साड़ी
व्हाइट आइवरी साड़ी में माधुरी कमाल लग रही हैं। नेट साड़ी में सिल्वर आइवरी वर्क है जो बेहद हसीन लग रहा है। एक्ट्रेस ने मैचिंग ब्लाउज और लॉन्ग इयररिंग्स चुनी है।
Image credits: insta
Hindi
फ्लोरल लहंगा
फ्लोरल लहंगे हर उम्र की महिलाओं पर अच्छे लगते हैं। आप भी लाइट कलर के फ्लोरल लहंगे को ब्रालेट ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं। हैवी इयररिंग्स लुक में चार चांद लगाएंगे।
Image credits: insta
Hindi
शिमरी साड़ी
2023 में शिमरी साड़ी सेलेब्स की फेवरेट रही। आप भी शादी-फंक्शन में माधुरी की तरह ब्लैक साड़ी को ऑप्शन बना सकती हैं। एक्ट्रेस ने मिनिमल मेकअप और हैवी इयररिंग्स पहनी है।
Image credits: insta
Hindi
लहंगा साड़ी
लहंगा साड़ी का ट्रेंड एक बार फिर लौट आया है। माधुरा ने शिमरी रेड साड़ी को मैचिंग ब्लाउज संग पहना है लेकिन मैचिंग बेल्ट साड़ी को सिजलिंग लुक दे रही है। आप लुक रिक्रिएट कर सकती हैं।