Lifestyle

सास के आगे बहू लगेगी फीकी,जब स्टाइल करेंगी Madhuri Dixit के 10 आउटफिट

Image credits: insta

टिशू साड़ी

माधुरी दीक्षित ने गोल्डन टिशू साड़ी को वेलवेट मरून ब्लाउज संग पेयर किया है। ब्लाउज में गोल्ड और रेड का बार्डर है। उन्होंने लाइटवेट इयररिंग्स और स्टाइलिश बन के साथ लुंक पूरा किया। 

Image credits: Getty

हैवी एंब्रॉयडरी को आर्ड सेट

आजकल को आर्ड सेट ट्रेंड में है। आप भी माधुरी की तरही हैवी एंब्रॉयडरी को आर्ड सेट चुने। जहां सिल्वर और गोल्डन मोतियों के साथ जरी वर्क है। उन्होंने हैवी नेकलेस,मैचिंग हैंडबैग चुना।

Image credits: insta

सीक्वेन लहंगा

इस साल सीक्वेन लहंगा ट्रेंड में रहे। माधुरी ने सी ग्रीन और डार्क ग्रीन लहंगे को शिमरी प्लीजिंग नेकलाइन ब्लाउज के साथ टीमअप किया। उन्होंने दुपट्टे के रॉयल स्टाइल में कैरी किया है। 

Image credits: insta

हैवी गरारा सेट

शादी-फंक्शन के लिए आप माधुरी की तरह हैवी गरारा सेट को भी ऑफ्शन बना सकती हैं। जिसमें धागे की कढ़ाई है. एक्ट्रेस ने ग्रीन नेकलेस और गोल्डन जूती के साथ लुक को डिफरेंट टच दिया।

Image credits: insta

आइवरी साड़ी

व्हाइट आइवरी साड़ी में माधुरी कमाल लग रही हैं। नेट साड़ी में सिल्वर आइवरी वर्क है जो बेहद हसीन लग रहा है। एक्ट्रेस ने मैचिंग ब्लाउज और लॉन्ग इयररिंग्स चुनी है। 

Image credits: insta

फ्लोरल लहंगा

फ्लोरल लहंगे हर उम्र की महिलाओं पर अच्छे लगते हैं। आप भी लाइट कलर के फ्लोरल लहंगे को ब्रालेट ब्लाउज के साथ पहन सकती हैं। हैवी इयररिंग्स लुक में चार चांद लगाएंगे। 

Image credits: insta

शिमरी साड़ी

2023 में शिमरी साड़ी सेलेब्स की फेवरेट रही। आप भी शादी-फंक्शन में माधुरी की तरह ब्लैक साड़ी को ऑप्शन बना सकती हैं। एक्ट्रेस ने मिनिमल मेकअप और हैवी इयररिंग्स पहनी है। 

Image credits: insta

लहंगा साड़ी

लहंगा साड़ी का ट्रेंड एक बार फिर लौट आया है। माधुरा ने शिमरी रेड साड़ी को मैचिंग ब्लाउज संग पहना है लेकिन मैचिंग बेल्ट साड़ी को सिजलिंग लुक दे रही है। आप लुक रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: insta

क्रिसमस पर लास्ट मूमेंट यूं करें होम डेकोरेशन,काम आएंगी ये 10 Hacks

Christmas: स्वर्ग से कम नहीं Santa claus का घर,इस देश में है आशियाना

Year Ender: 2023 में पर्ल ब्लाउज का क्रेज,साड़ी संग करें Try

अप्पी के वलीमा में लगेंगी माशाल्लाह,कॉपी करें Hina Khan के 10 सूट