Lifestyle

ये है भारत का सबसे खतरनाक किला, सूरज डूबने से पहले नहीं लौटे तो...

Image credits: our own

महाराष्ट्र के माथेरान और पनवेल के बीच मौजूद प्रबलगढ़ किला

प्रबलगढ़ किले का निर्माण बहमनी सल्तनत के दौरान पनवेल और कल्याण किले की निगरानी के लिए किया गया था।

Image credits: our own

2300 फीट ऊंची खड़ी पहाड़ी पर बना है प्रबलगढ़ किला

प्रबलगढ़ का किला 2300 फीट ऊंची खड़ी पहाड़ी पर है जहां दूर-दूर तक से पहाड़ चट्टान और घना जंगल नजर आता है।

Image credits: our own

सूरज ढलने से पहले किले से लौट आते हैं सैलानी

इस किले में  ना तो बिजली है ना ही पानी है। शाम होते होते यहां दूर-दूर तक कोई नजर नहीं आता इसलिए सूरज ढलने से पहले लोग यहां से लौट आते हैं। 

Image credits: our own

चट्टानों से काटकर बनाई गई है सीढ़ियां

 किले को बसाने वाले राजा ने चट्टानों को काटकर सीढ़ियां बनाई है। जो बेहद खतरनाक और डरावनी है। सीढ़ियों पर ना तो रस्सी है ना रेलिंग है।

Image credits: our own

जरा सी चूक पर जान गवा सकते हैं

 बिना रेलिंग की खड़ी सीढ़ियों के कारण जरा सी भी चूक होने पर कोई भी सीधा 2300 फीट नीचे खाई में जा गिरेगा।

Image credits: our own

कई लोगों की मौत हो चुकी है

इस किले से गिरकर अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है । उसके बावजूद एडवेंचर के शौकीन इस किले पर जरूर जाते हैं।

Image credits: our own

किले का नाम पहले मुरजंन किला था

 इस किले का नाम पहले मुरंजन किला था लेकिन छत्रपति शिवाजी ने इसका नाम बदलकर अपनी रानी कलावंती के नाम पर रख दिया।

Image credits: our own

National Film Award पाकर इमोश्नल हुए सितारे,अपनों को दिया खास मैसेज

BMW के बराबर है Alia Bhatt की आइवरी साड़ी, जानें ऐसा क्या है खास

मुकेश अंबानी से एक कदम आगे निकलीं ईशा,इन ब्रांड से कमाती हैं करोड़ों

पाना है छरहरा बदन तो कॉपी करें Kriti Sanon की 8 डिजाइनर साड़ी