अक्सर मेहंदी लगाने के दौरान महिलाओं या लड़कियों को डिजाइन बनाने में समस्या आती है। पहली बार मेहंदी लगाने वालों के साथ ऐसा हो सकता है। सिंपल मेहंदी डिजाइन से शुरुआत करना आसान है।
Simple Mehendi Design की शुरुआत लीफ यानी पत्तियों और फूलों से की जा सकती है। एक फ्लावर का चुनाव करें और फिर ऊपर और नीचे पत्तियों से डिजाइन को पूरा करें।
बेल, कैरी की मदद से डिजाइन बनाई जा सकती है। डॉट, लाइन या छोटी लीफ को फिल करते हुए लाइन ड्रॉ करें। ये डिजाइन बनाने में सिंपल है और देखने में भी खूबसूरत लगती है।
बैक हैंड में 5 लीफ डिजाइन बनाने में जितना सिंपल है, देखने में उतना ही अलग और खूबसूरत लगता है।
जब सिंपल डिजाइन की बात आती है तो बेल वाली डिजाइन खूब पसंद की जाती है। पसंदीदा फ्लावर के साथ बेल बनाएं। आप दो से तीन बार इस डिजाइन को बैक हैंड में रिपीट भी कर सकते हैं।
मेहंदी लगाने की शुरुआत फूल-पत्तियों की छोटी आकृति वाली डिजाइन से की जा सकती है। ऐसी डिजाइन फ्रंट हैंड के साथ ही बैक हैंड में बहुत अच्छी लगती है।