Lifestyle

लगानी है खूबसूरत मेहंदी तो चुन सकती हैं ये Simple Mehendi Design...

Image credits: social media

खूबसूरत लगेगी Simple Mehendi Design

अक्सर मेहंदी लगाने के दौरान महिलाओं या लड़कियों को डिजाइन बनाने में समस्या आती है। पहली बार मेहंदी लगाने वालों के साथ ऐसा हो सकता है। सिंपल मेहंदी डिजाइन से शुरुआत करना आसान है। 

Image credits: social media

लीफ और फ्लावर से करें शुरुआत

 Simple Mehendi Design की शुरुआत लीफ यानी पत्तियों और फूलों से की जा सकती है। एक फ्लावर का चुनाव करें और फिर ऊपर और नीचे पत्तियों से डिजाइन को पूरा करें। 

Image credits: social media

डॉट, लीफ और लाइन मेहंदी डिजाइन

बेल, कैरी की मदद से डिजाइन बनाई जा सकती है। डॉट, लाइन या छोटी लीफ को फिल करते हुए लाइन ड्रॉ करें। ये डिजाइन बनाने में सिंपल है और देखने में भी खूबसूरत लगती है। 
 

Image credits: social media

बैक हैंड में 5 लीफ डिजाइन

बैक हैंड में 5 लीफ डिजाइन बनाने में जितना सिंपल है, देखने में उतना ही अलग और खूबसूरत लगता है। 

Image credits: social media

बेल के साथ फ्लावर वाली भरी डिजाइन

जब सिंपल डिजाइन की बात आती है तो बेल वाली डिजाइन खूब पसंद की जाती है। पसंदीदा फ्लावर के साथ बेल बनाएं। आप दो से तीन बार इस डिजाइन को बैक हैंड में रिपीट भी कर सकते हैं। 

Image credits: social media

आसानी से बनाएं फूल -पत्तियों का बेल

मेहंदी लगाने की शुरुआत फूल-पत्तियों की छोटी आकृति वाली डिजाइन से की जा सकती है। ऐसी डिजाइन फ्रंट हैंड के साथ ही बैक हैंड में बहुत अच्छी लगती है। 

Image credits: social media
Find Next One