पतली और लम्बी दिखने के लिए स्टाइल करें Nora Fatehi की 8 साड़ियां
Image credits: our own
शीर पेस्टल साड़ी
स्लिम दिखने के लिए सिक्विन और शीर साड़ियां परफेक्ट होती हैं। आप भी नोरा जैसी साड़ी रीक्रिएट कर सकती हैं क्योंकि इस साड़ी में आप लंबी भी लगेगी और पतली भी।
Image credits: our own
नेट साड़ी
अगर आपका फिगर कर्वी और टोंड है तो नेट साड़ी में आपकी हाइट ज्यादा दिखाई देगी । इसके साथ आप मोतियों की ज्वेलरी पेयर कर सकती हैं सुंदर लगेंगी।
Image credits: our own
सिक्विन साड़ी
अगर आप हॉट नजर आना चाहती हैं तो पेस्टल कलर की यह साड़ी अपनी वॉर्डरोब में शामिल करें । इसके साथ डायमंड या सिल्वरस्टोन की ज्वेलरी पर करें रॉयल लुक आएगा।
Image credits: our own
रेड साड़ी
रेड कलर तो होता ही रिच कलर है। इसके साथ आप गोल्डन ज्वेलरी पेयर करें। किसी अप्सरा से काम नहीं लगेगी।
Image credits: our own
व्हाइट नेट साड़ी
व्हाइट नेट साड़ी बहुत ही सुंदर है जिसे पहन कर आप किसी फंक्शन में जाती है तो लोग आपको चांदनी कहेंगे। इसके साथ आप कुंदन की ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं जो आपकी खूबसूरती में इजाफा करेगा।
Image credits: our own
रफल साड़ी
रफल साड़ी ट्रेंड में है। ऊपर से लाल रंग। इसके साथ मोतियों की ज्वेलरी कैरी करें और गोल्डन हील किसी प्रिंस से कम नहीं लगेंगी।