मिस इंडिया का  एक्टर पति है करोड़ों एक्सपेंसिव चीज़ों का मालिक,जानकर...
Hindi

मिस इंडिया का एक्टर पति है करोड़ों एक्सपेंसिव चीज़ों का मालिक,जानकर...

तेलुगु के अमीर एक्टर्स में से एक हैं महेश बाबू
Hindi

तेलुगु के अमीर एक्टर्स में से एक हैं महेश बाबू

महेश बाबू तेलुगू सिनेमा के सुपरस्टार हैं।उनकी शादी 1993 में मिस इंडिया रहीं नम्रता शिरोडकर से हुई हैं।महेश तेलुगू सिनेमा के अमीर सितारों में भी शामिल हैं। 

Image credits: our own
सुपरस्टार का कार कलेक्शन देख रह जाएंगे दंग
Hindi

सुपरस्टार का कार कलेक्शन देख रह जाएंगे दंग

 महेश बाबू के पास दुनिया की कुछ बेहतरीन लग्जरी कारें हैं।  महेश बाबू की कार ब्रांडों में रेंज रोवर, मर्सिडीज बेंज और ऑडी जैसी गाडियां शामिल हैं। 
 

Image credits: our own
हैदराबाद के  पॉर्श इलाके में रहते हैं महेश बाबू
Hindi

हैदराबाद के पॉर्श इलाके में रहते हैं महेश बाबू

महेश बाबू हैदराबाद के जुबली हिल्स के प्रमुख इलाके में रहते हैं।  इस रियल एस्टेट संपत्ति का अनुमानित मूल्य लगभग 28 करोड़ रुपये है और हाल ही में उन्होंने बैंगलोर में एक घर खरीदा है। 

 

Image credits: our own
Hindi

कमाई का मुख्य साधन फिल्में और विज्ञापन

महेश बाबू की कमाई का मुख्य साधन उनकी फिल्में और विज्ञापन हैं।  रिपोर्ट्स की मानें तो महेश अपनी हर फिल्म के लिए 20 से 25 करोड़ रुपये की मोटी रकम वसूलते हैं। 

 

 

Image credits: our own
Hindi

विज्ञापनों के जरिए मोटी कमाई

महेश बाबू  विज्ञापनों के जरिए भी मोटी कमाई करते है। माउंटेन द्यौ के एड के लिए महेश को १२ करोड़ रूपये मिले थे। एक ब्रांड एंडोर्स्मेंट से महेश 2 करोड़ रूपये कमाते है 

 

Image credits: our own
Hindi

300 करोड़ नेट वर्थ

महेश साल में करीब 35  करोड़ रुपये कमाते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महेश बाबू की टोटल नेटवर्थ 300  करोड़ रुपये है। 

 

Image credits: our own
Hindi

प्रोडक्शन हाउस के मालिक

महेश बाबू अपनी कंपनी भी चलाते हैं।  उनका एक प्रोडक्शन हाउस है।  इसके अलावा वो महेश बाबू एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के भी मालिक हैं।  इससे उनकी मोटी कमाई होती है। 

Image credits: our own

आज दुल्हन बनेंगी आमिर खान की बेटी आयरा,उदयपुर में लेंगी सात फेरे

50 की उम्र में तलाक,2 बच्चे,फिर भी 30 हजार लड़कियों ने किया प्रपोज

दुनिया एक इकलौता देश जहां पैदा नहीं होते बच्चे,वजह जान रह जाएंगे हैरान

ठंड में झट से दूर होगा खांसी-जुकाम,अपनाएं ये 5 घरेलू नुस्खे