Lifestyle

इस मंदिर के सामने वैज्ञानिक भी नतमस्तक,अभी तक नहीं सुलझ पाए रहस्य

Image credits: our own

जानिए भारत के सबसे रहस्यमयी मंदिर के बारे में

केरल के तिरुवनंतपुरम स्थित पद्मनाभ स्वामी मंदिर कई रहस्यों को अपने अंदर समेटे हुए हैं। हर साल मंदिर के दर्शन करने लाखों पर तक दूर-दूर से आते हैं।  

Image credits: our own

भारत का सबसे अमीर मंदिर है पद्मनाभ स्वामी मंदिर

 पद्मनाभ स्वामी मंदिर भारत का सबसे अमीर मंदिर है। यह मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है। भारत नहीं अलग-अलग देशों से श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं।  

Image credits: our own

5000 पुराना है पद्मनाभ स्वामी मंदिर

पद्मनाभ स्वामी मंदिर को 16वीं शताब्दी में बनवाया गया था यानी यह लगभग 5000 साल पुराना है। मंदिर में भगवान विष्णु की सबसे बड़ी मूर्ति है जिसके दर्शन तीन दरवाज़ों से होते हैं।

Image credits: our own

पद्मनाभ स्वामी मंदिर में है अपार धन-संपदा

इस मंदिर को भारत के सबसे बड़े रहस्यमई मंदिर के तौर पर जाना जाता है।  मंदिर में कई तहखाने हैं जिन्हें A,B,C,D,E का नाम दिया गया है।

Image credits: our own

मंदिर में मिले दो और तहखानें

2014 में यह दावा किया गया था कि मंदिर में दो अन्य तहखाने भी हैं। जिन्हें वोल्ट G और H के नाम से जाना जाता है।

Image credits: our own

छह तहखानों से मिला‌ करोड़ों का खजाना

अभी तक इस मंदिर के 6 तहखाने खोले जा चुके हैं। जिनमें से अभी तक 1,32000 करोड़ रुपए का खजाना मिल चुका है।
 

Image credits: our own

सातवां दरवाजा खुला तो आएगी प्रलय

पद्मनाभ स्वामी मंदिर में स्थित सातवां दरवाजे में नाग की आकृति बनी हुई है कहा जाता है अगर इस दरवाजे को किसी ने खोलने की कोशिश की भारी प्रलय आ सकती है।

Image credits: our own

मंत्र से खुल सकता है मंदिर का सातवां दरवाजा

कहा जाता है इससे केवल गरुड़ मंत्र के स्पष्ट उच्चारण के साथ खोला जा सकता है अगर कोई भी जरा सी भी उच्चारण में गलती करता है तो उसकी मृत्यु निश्चित है।
 

Image credits: our own

सातवें दरवाजे के अंदर खरबों का खजाना

कहा जाता है सातवें दरवाजे के पीछे खरबों का खजाना छिपा है लेकिन इसे खोलने के लिए अभी तक भारत क्या दुनिया में भी ऐसा कोई सिद्ध पुरुष नहीं मिला है जो यह रहस्य सुलझा सके। 

Image credits: our own
Find Next One