Hindi

सिंपल साड़ी भी लगेगी महंगी, Tina Dutta के लुक करें Try

Hindi

सिल्वर साड़ी

आप दुल्हे की बहन है तो टीना दत्ता की तरह सिल्वर साड़ी पहनें। एक्ट्रेस ने हैवी एंब्रॉयडरी साड़ी को मैचिंग ब्लाउज और सिल्वर ज्वेलरी के साथ कैरी किया है। आप चोकर नेकलेस पहनें। 

Image credits: insta
Hindi

प्रिंटेड साड़ी

शादी में हैवी लुक नहीं चाहिए तो टीना की प्रिंटेड साड़ी से इंसिप्रेशन लें। आप डिजाइनर प्रिंटेट साड़ी को ब्रालेट ब्लाउज,ऑक्सीडेंट ज्वेलरी संग वियर ग्लैम लुक पा सकती हैं। 

Image credits: INSTA
Hindi

प्लेन सिफॉन साड़ी

शादी में फिगर फ्लॉन्ट करने से लिए प्लेन सिफॉन साड़ी से बेहतरीन कुछ नहीं। आप कंट्रास्ट कलर ब्लाउज और हैवी इयररिंग्स के साथ कहर ढा सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

लेयर्ड साड़ी

आजकल लेयर्ड साड़ी भी ट्रेंड में है। आप लेयर साड़ी को शोल्डरलेस ब्लाउज के साथ पेयर कर सकती हैं। मैचिंग चोकर नेकलेस और न्यूड मेकअप लुक में चार चांद लगाएगा। 

Image credits: insta
Hindi

लहंगा साड़ी

आप भाई की शादी में डबल शेड लहंगा साड़ी भी कैरी कर सकती है। ये दिखने में एलिगेंट लुक देती है। आप लाइटवेट ज्वेलरी के साथ टीमअप करें। 

Image credits: insta
Hindi

पोल्का डॉट साड़ी

पोल्का डॉट साड़ी हर ओकेजन के बेस्ट रहती है। स्लीवलेस ब्लाउज के साथ ये साड़ी और जंचती है। आप भी पोल्का डॉट साड़ी को ऑप्शन बना सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

सिंपल बनारसी साड़ी

आप सिंपल बनारसी साड़ी को भी वेडिंग फंक्शन के लिए ऑप्शन बना सकती हैं। ये दिखने में सिपंल लगती है लेकिन आप कंट्रास्ट ज्वेलरी के साथ इसे वियर कर सकती हैं। 

Image credits: insta
Hindi

शिमरी साड़ी

टीना दत्ता सिल्वर शिमरी साड़ी में गॉर्जियस लग रही हैं। उन्होंने ब्रालेट ब्लाउज और नो ज्वेलरी लुक के साथ इसे वियर किया है। आप डिफरेंट हेयरस्टाइल के साथ इस लुक को ट्राई करें। 

Image credits: insta

5 फेरारी के बराबर Hardik Pandya के घर की कीमत, इन सुविधाओं से लैस

हील्स बिना दिखेंगी लंबी, Gurpurab पर पहनें ऐसे 7 सूट-सलवार डिजाइन

क्रिसमस पर 30 दिनों तक बिना वीजा उठाएं इस देश का मजा

हर साड़ी लगेगी 10 हजारी, चोरी करें Janhvi Kapoor के 10 ब्लाउज डिजाइन