Lifestyle
आप दुल्हे की बहन है तो टीना दत्ता की तरह सिल्वर साड़ी पहनें। एक्ट्रेस ने हैवी एंब्रॉयडरी साड़ी को मैचिंग ब्लाउज और सिल्वर ज्वेलरी के साथ कैरी किया है। आप चोकर नेकलेस पहनें।
शादी में हैवी लुक नहीं चाहिए तो टीना की प्रिंटेड साड़ी से इंसिप्रेशन लें। आप डिजाइनर प्रिंटेट साड़ी को ब्रालेट ब्लाउज,ऑक्सीडेंट ज्वेलरी संग वियर ग्लैम लुक पा सकती हैं।
शादी में फिगर फ्लॉन्ट करने से लिए प्लेन सिफॉन साड़ी से बेहतरीन कुछ नहीं। आप कंट्रास्ट कलर ब्लाउज और हैवी इयररिंग्स के साथ कहर ढा सकती हैं।
आजकल लेयर्ड साड़ी भी ट्रेंड में है। आप लेयर साड़ी को शोल्डरलेस ब्लाउज के साथ पेयर कर सकती हैं। मैचिंग चोकर नेकलेस और न्यूड मेकअप लुक में चार चांद लगाएगा।
आप भाई की शादी में डबल शेड लहंगा साड़ी भी कैरी कर सकती है। ये दिखने में एलिगेंट लुक देती है। आप लाइटवेट ज्वेलरी के साथ टीमअप करें।
पोल्का डॉट साड़ी हर ओकेजन के बेस्ट रहती है। स्लीवलेस ब्लाउज के साथ ये साड़ी और जंचती है। आप भी पोल्का डॉट साड़ी को ऑप्शन बना सकती हैं।
आप सिंपल बनारसी साड़ी को भी वेडिंग फंक्शन के लिए ऑप्शन बना सकती हैं। ये दिखने में सिपंल लगती है लेकिन आप कंट्रास्ट ज्वेलरी के साथ इसे वियर कर सकती हैं।
टीना दत्ता सिल्वर शिमरी साड़ी में गॉर्जियस लग रही हैं। उन्होंने ब्रालेट ब्लाउज और नो ज्वेलरी लुक के साथ इसे वियर किया है। आप डिफरेंट हेयरस्टाइल के साथ इस लुक को ट्राई करें।