Hindi

कर्वी गर्ल्स की हो जाएगी बल्ले,जब पहनेंगी Neeru Bajwa से एथनिक Outfits

Hindi

फुल स्लीव अनारकली

नीरू बाजवा के एथनिक वियर के एक से बढ़कर एक सूट कलेक्श देखने को मिलेंगे। नीरू ने सिल्क कलीदार अनारकली सूट के साथ पर्ल चोकर से लुक पूर किया है। 

Image credits: instagram/neeru bajwa
Hindi

इंडोवेस्टर्न साड़ी

पंजाबी फेमस एक्ट्रेस नीरू बाजवा के सभी लुक को बेहद पसंद किया जाता है। इंडो वेस्टर्न साड़ी लुक में नीरू का स्टाइल देखते ही बनता है। 

Image credits: instagram/neeru bajwa
Hindi

पटियाला सूट

सिंपल सूट में भी कैसे हॉट दिखा जाए, ये कोई नीरू बाजवा से सीखे। प्रिंटेड कॉटन कुरता के साथ नीरू ने पटियाला पहना हुआ। 

Image credits: instagram/neeru bajwa
Hindi

नेट साड़ी

बैकलेस ब्लाउज के साथ नीरू बाजवा ने झीनी बेबी पिंर कलर की साड़ी पेयर की है। साथ में ड्रॉप ईयररिंग्स में एक्ट्रेस गजब हॉट लुक दे रही हैं।

Image credits: instagram/neeru bajwa
Hindi

फ्लोर लेंथ अनारकली

किसी खास ओकेजन में नीरू के पर्पल अनारली सूट से आइडिया लिया जा सकता है। साथ में चूढ़ीदार पायजामा लुक में चार चांद लगा रहा है। 

Image credits: instagram/neeru bajwa
Hindi

एम्ब्रॉयडरी सूट

लेस वर्क वाले एम्ब्रॉयडरी व्हाइट सूट गर्मियों में काफी सोबर लुक देते हैं। आप भी नीरू जैसा सूट खरीद सकती हैं। 

Image credits: instagram/neeru bajwa
Hindi

ऑर्गेंजा साड़ी

प्लेन ग्रीन ऑर्गेंजा साड़ी के साथ मल्टीलेयर हार नीरू के सिंपल लुक को भी हैवी बना रहा है। आप पार्टी वियर के लिए नीरू से इस लुक से इंस्पायर हो सकती हैं।

Image credits: instagram/neeru bajwa

40 में छाएगा 20 सा निखार,जब फॉलो करेंगी कटरीना कैफ का ब्यूटी सीक्रेट

Eid ul Adha 2024:जब़ान में जाते ही 'वाह' की आएगी आवाज,ट्राई करें 5 डिश

100 करोड़ की कम्पनी,500 करोड़ नेटवर्थ,Queen Life जीती हैं Deepika

बढ़ती उम्र भूल जाएगी चाल,जब अपनाएंगी एक्ट्रेस Zeenat Aman का Diet Plan