Hindi

ईद का चांद भी शरमाएगा, जब पहनेंगी सुभाश्री गांगुली सी 8 अनारकली

Hindi

बॉटल ग्रीन अनारकली

अगर आप बकरीद में रॉयल लुक में नजर आना चाहती हैं तो सुभाश्री की बॉटल ग्रीन अनारकली कॉपी कर सकती हैं। इसके साथ गोल्डन झुमके बहुत सुंदर लगेंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लोरल अनारकली

अगर आप बकरीद में रिफ्रेशिंग नजर आना चाहती हैं तो सुभाश्री की फ्लोरल अनारकली कॉपी कर सकती हैं। इसके साथ झुमकी भी अच्छी लगेगी और चांद बाली भी।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक अनारकली

बकरीद में लाइट शेड में आउटफिट पहनना चाहती हैं तो सुभाश्री की पिंक आलिया कट अनारकली बेस्ट ऑप्शन है। इसके साथ मोतियों की ज्वेलरी बहुत सुंदर लगेगी।

Image credits: Instagram
Hindi

लैवेंडर अनारकली

सूथिंग और सोबर नजर आना चाहती हैं तो सुभाश्री की लैवेंडर अनारकली कॉपी कर सकती हैं जिस पर सिल्वर काम है।  इसके साथ मेटल की इयररिंग बहुत सुंदर लगेगी।

Image credits: Instagram
Hindi

सी ग्रीन अनारकली

सी ग्रीन अनारकली पर सुभाश्री ने पिंक दुपट्टा कैरी किया है। ऑक्सिडाइज्ड झुमकी से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Insatgram
Hindi

ऑफ व्हाइट अनारकली

ईद में आप ऑफ व्हाइट अनारकली कुर्ता  भी पहन सकती हैं जिस पर गोल्डन काम है। सुभाश्री ने खुले बाल और ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग से लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड अनारकली

अगर आप वाइब्रेंट और शोख नजर आना चाहती हैं तो सुभाश्री की रेड अनारकली को कॉपी कर सकती हैं जिस पर गोल्डन जरी का काम है। इसके साथ कुंदन का झुमका बहुत प्यारा लगेगा।

Image credits: Instagram

कर्वी गर्ल्स की हो जाएगी बल्ले,जब पहनेंगी Neeru Bajwa से एथनिक Outfits

40 में छाएगा 20 सा निखार,जब फॉलो करेंगी कटरीना कैफ का ब्यूटी सीक्रेट

Eid ul Adha 2024:जब़ान में जाते ही 'वाह' की आएगी आवाज,ट्राई करें 5 डिश

100 करोड़ की कम्पनी,500 करोड़ नेटवर्थ,Queen Life जीती हैं Deepika