Lifestyle
जो देश शरिया कानून से चलता हो जहां पर 100 फीसदी आबादी मुस्लिम हो वहां पर 14 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है।
यह देश कोई और नहीं बल्कि इस्लामिक कंट्री संयुक्त अरब अमीरात यूएई है जहां पीएम मोदी ने BAPS स्वामीनारायण मंदिर का उद्घाटन किया यह मंदिर अबू धाबी में स्थित है।
मंदिर का निर्माण 27 एकड़ में किया गया है जिसमें 13.5 एकड़ में मंदिर स्थित है वहीं 13.5 एकड़ में पार्किंग एरिया दिया गया है जिस जमीन पर यह मंदिर बना है वह यूएई सरकार ने दी है।
BAPS मंदिर 108 फीट ऊंचा 180 फीट चौड़ा और 262 फीट लंबा है मंदिर के निर्माण में चूना पत्थर और संगमरमर का इस्तेमाल किया गया है मंदिर को 700 करुण की लागत से तैयार किया गया है।
राम मंदिर की तरह स्वामीनारायण मंदिर में भी सीमेंट और कंक्रीट का प्रयोग नहीं किया गया है मंदिर निर्माण के लिए 20000 टन से ज्यादा पत्थर और संगमरमर भारत से अबू धाबी भेजा गया था।
मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं को गैलरी लाइब्रेरी, फूड कोर्ट, गिफ्ट कॉर्नर, प्रार्थना,एम्फीथियेटर,लोगों की बैठने की जगह, बच्चों की खेलने की जगह व थीम आधारित बगीचे भी देखने को मिलेंगे।
मंदिर की दीवारों में हिंदू धर्म और दुनिया की सभी संस्कृति और सभ्यताओं की 200 से ज्यादा कहानी उकेरी गई है। भारत के उत्तर, दक्षिण, पूरब,पश्चिम के सभी देवताओं को शामिल किया गया है।।
स्वामीनारायण मंदिर में हनुमान जी, तिरुपति बालाजी, भगवान जगन्नाथ, भगवान कृष्ण, भगवान शिव, भगवान राम, माता सीता, माता पार्वती, पुत्र गणेश और कार्तिकेय की मूर्तियां शामिल की गई हैं।
स्वामीनारायण मंदिर के बाहरी स्तंभों पर श्रद्धालु रामायण की नक्काशी देख सकेंगे जिनमें राम जन्म सीता स्वयंवर राम वनवास लंका दहन, राम रावण युद्ध को उकेरा गया है।
मंदिर के प्रवेश द्वार में जो 8 मूर्तियां लगाई गई है वह सनातन धर्म के आठ मूल्य का प्रतीक है मंदिर का एम्फीथियेटर बनारस घाट के आकार का बनाया गया है ताकि लोग भारतीयता का अभास कर सके।