Lifestyle

मुस्लिम मुल्क में हिंदू मंदिर का उद्घाटन,बनारस से अयोध्या की तक की छाप

Image credits: Facebook

इस्लामिक देश में हिंदू मंदिर का उद्घाटन

जो देश शरिया कानून से चलता हो जहां पर 100 फीसदी आबादी मुस्लिम हो वहां पर 14 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिंदू मंदिर का उद्घाटन किया जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है।

Image credits: X@abudhabimandir

अबू धाबी स्थित हिंदू मंदिर का उद्घाटन

यह देश कोई और नहीं बल्कि इस्लामिक कंट्री संयुक्त अरब अमीरात यूएई है जहां पीएम मोदी ने BAPS स्वामीनारायण मंदिर का उद्घाटन किया यह मंदिर अबू धाबी में स्थित है।

Image credits: X@abudhabimandir

27 एकड़ में मंदिर का निर्माण

मंदिर का निर्माण 27 एकड़ में किया गया है जिसमें 13.5 एकड़ में मंदिर स्थित है वहीं 13.5 एकड़ में पार्किंग एरिया दिया गया है जिस जमीन पर यह मंदिर बना है वह यूएई सरकार ने दी है।
 

Image credits: X@abudhabimandir

क्या है BAPS स्वामीनारायण मंदिर की खासियत

BAPS मंदिर 108 फीट ऊंचा 180 फीट चौड़ा और 262 फीट लंबा है मंदिर के निर्माण में चूना पत्थर और संगमरमर का इस्तेमाल किया गया है मंदिर को 700 करुण की लागत से तैयार किया गया है।
 

Image credits: X@abudhabimandir

भारत से अबू धाबी पहुंचा संगमरमर

राम मंदिर की तरह स्वामीनारायण मंदिर में भी सीमेंट और कंक्रीट का प्रयोग नहीं किया गया है मंदिर निर्माण के लिए 20000 टन से ज्यादा पत्थर और संगमरमर भारत से अबू धाबी भेजा गया था।
 

Image credits: X@abudhabimandir

मंदिर में श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधा

मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं को गैलरी लाइब्रेरी, फूड कोर्ट, गिफ्ट कॉर्नर, प्रार्थना,एम्फीथियेटर,लोगों की बैठने की जगह, बच्चों की खेलने की जगह व थीम आधारित बगीचे भी देखने को मिलेंगे।
 

Image credits: X@abudhabimandir

स्वामीनारायण मंदिर में किन देवता की मूर्ति?

मंदिर की दीवारों में हिंदू धर्म और दुनिया की सभी संस्कृति और सभ्यताओं की 200 से ज्यादा कहानी उकेरी गई है। भारत के उत्तर, दक्षिण, पूरब,पश्चिम के सभी देवताओं को शामिल किया गया है।।
 

Image credits: X@abudhabimandir

मंदिर में दिखेंगी इन देवताओं की मूर्ति

स्वामीनारायण मंदिर में हनुमान जी, तिरुपति बालाजी, भगवान जगन्नाथ, भगवान कृष्ण, भगवान शिव, भगवान राम, माता सीता, माता पार्वती, पुत्र गणेश और कार्तिकेय की मूर्तियां शामिल की गई हैं।


 

Image credits: X@abudhabimandir

स्तंभों पर रामायण की नक्काशी

स्वामीनारायण मंदिर के बाहरी स्तंभों पर श्रद्धालु रामायण की नक्काशी देख सकेंगे जिनमें राम जन्म सीता स्वयंवर राम वनवास लंका दहन, राम रावण युद्ध को उकेरा गया है।
 

Image credits: X@abudhabimandir

अबू धाबी में होगी बनारस की अनुभूति

मंदिर के प्रवेश द्वार में जो 8 मूर्तियां लगाई गई है वह सनातन धर्म के आठ मूल्य का प्रतीक है मंदिर का एम्फीथियेटर बनारस घाट के आकार का बनाया गया है ताकि लोग भारतीयता का अभास कर सके।
 

Image credits: X@abudhabimandir

एशिया की सबसे बड़ी 'बदनाम गली',जहां सजता है जिस्म का बाजार !

फंक्शन सभी पूछेंगे उम्र,जब पहनेंगी Raveena Tandon के आउटफिट

आज है बसंत पंचमी - पहने ये वाली पीली साड़ी

भीड़ में दिखेंगी सबसे अलग,पहनें10 लेटेस्ट ब्लाउज डिजाइन