Manish Malhotra के ये डिजाइनर ब्लाउज कहीं आग न लगा दें पार्टी में....
lifestyle Apr 17 2024
Author: Bhawana tripathi Image Credits:instagram
Hindi
सान्या मल्होत्रा का Balcony Blouse डिजाइन
फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए आउटफिट्स बॉलीवुड के ज्यादातर सेलेब्स पहनते हैं। बोल्ड एंड sophisticated Balcony Blouse साड़ी के साथ ही लहंगे पर खूब फबते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
Gilded blouses में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण
पार्टी वियर के लिए हॉल्टर नेक Gilded blouses फैशनेबल के साथ ही सेक्सी लुक देते हैं। आप ऐसे ब्लाउज ऑनलाइन आसानी से खरीद सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
Gilded और ज्वेलरी Embellishments से तैयार ब्लाउज
मनीष मल्होत्रा के गोल्डन लुक के साथ तैयार Gilded ब्लाउज किसी का भी ध्यान खींच सकते हैं। आप Gilded Blouse design 1000 की कीमत में खरीद सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
जाह्नवी कपूर का Risque blouses पार्टी के लिए है एकदम परफेक्ट
Tiny blouse या Risque blouses बहुत रिवीलिंग होते हैं। अगर आपको पार्टी में इस तरह के ब्लाउज वियर करने हैं तो आप बेहतर होगा कि ऑनलाइन बुक करें।
Image credits: instagram
Hindi
साड़ी के साथ Sultry Halter Necklines
ग्लिटर या फिर सीक्वेन साड़ी के साथ Sultry Halter Necklines लुक में चार चांद लगा देते हैं। आप चाहे तो इस तरह के ब्लाउज डिजाइन को लहंगे के साथ भी वियर कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
बोल्ड लुक के लिए पहनें Shanaya Kapoor की तरह Infinity Blouse
कुछ समय से बॉलीवुड सेलेब्स में Infinity Blouse का ट्रेंड काफी बढ़ गया है। अगर आप का फिगर इसकी इजाजत देता है तो साड़ी या लहंगे के साथ इसे जरूर ट्राई करें।
Image credits: instagram
Hindi
Sultry Halter Necklines में सारा अली खान का पार्टी लुक
सारा अली खान ने हैवी एम्ब्रॉइडरी का Sultry Halter Necklines वियर किया है। साथ में स्टड्स ज्वेलरी बहुत प्यारी लग रही है।