Lifestyle

रक्षाबंधन पर बरसेगा नूर,Try करें Malavika Mohanan के 10 साड़ी लुक

Image credits: insta-malavikamohanan

साउथ स्टार मालविका मोहनन बर्थडे

साउथ सुपरस्टार मालविका मोहनन 4 अगस्त को जन्मदिन मना रही हैं। फैंस की उनकी एक्टिंग के जितने दीवाने है उतना ही फैशन के। ऐसे में फेस्टिव सीजन के लिए उनका साड़ी कलेक्शन लाये हैं।

Image credits: instagram/Malavika Mohanan

शीयर साड़ी में मालविका मोहनन

रक्षाबंधन 2024 पर सेसी-ग्लैरस लुक चाहिए तो मालविका मोहनन की शीयर साड़ी ट्राई करें। उन्होंने सिल्वर एंब्रॉयडरी ब्लाउज पहना है। बाजार में 2 हजार में इससे मिलती-जुलती साड़ी मिल जाएगी। 

Image credits: insta-malavikamohanan

नेट साड़ी डिजाइन

नेट साड़ी कभी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होती। राखी 2024 पर फिगर फ्लॉन्ट करना है तो मालविका जैसी साड़ी चुनें। ये 2K में मिल जाएगी। आप ब्रालेट या सीक्वेन वर्क ब्लाउज संग इसे रिक्रिएट करें।

Image credits: insta-malavikamohanan

सीक्वेन साड़ी डिजाइन

गोल्डन-पिंक सीक्वेन वर्क पर मालविक मोहनन की ये साड़ी काफी सुंदर है। जिसे आप रक्षाबंधन के अलावा पार्टी में भी पहन सकती है। एक्ट्रेस ने डीप नेक ब्लाउज ग्लॉसी मेकअप संग लुक पूरा किया।

Image credits: insta-malavikamohanan

टिशू साड़ी

कम बजट में स्टाइलिश दिखने के लिए मालविका मोहनन सी टिशू साड़ी को चुनें। 1k में आप इसे ऑफलाइन-ऑनलाइन खरीद सकती हैं। साथ में पर्ल जूलरी और मिनिमल मेकअप प्यारा लगेगा।

Image credits: insta-malavikamohanan

कॉटन साड़ी डिजाइन

इन दिनों विंटेज लुक भी काफी ट्रेंड में है। आप भी मालविका की तरह कॉटन साड़ी को हैवी वर्क स्लीवलेस ब्लाउज और इयररिंग्स संग पहन सकती हैं। ये काफी ज्यादा अफॉर्डेबल है। 

Image credits: insta-malavikamohanan

ऑर्गेंजा साड़ी डिजाइन

रक्षाबंधन पर मालविका मोहनन की स्काई ब्लू ऑर्गेंजा साड़ी चुनें। जिसमें फ्लावर के साथ थ्रेड वर्क है। उन्होंने कंट्रास्ट यू नेक ब्लाउज और हैवी चांद बालियों संग लुक पूरा किया है। 

Image credits: insta-malavikamohanan

शिमरी साड़ी डिजाइन

मालविका मोहनन की शिमरी साड़ी भी रक्षाबंधन पर वियर सकती हैं। गोल्डन पैर्टन पर ये साड़ी बाजार में 1-2 हजार के रेंज में मिल जाएंगी। स्टाइलिश दिखना है तो ट्यूब या ब्रालेट कैरी करें।

Image credits: insta-malavikamohanan

गोटा पट्टी साड़ी

मैरिड हैं तो मालविन मोहनन की ऑरेंज गोटा पट्टी साड़ी चुनें। जिसमें गोल्डन एंब्रॉयडरी के साथ थ्रेड मिरर वर्क है। उन्होंने साड़ी को हैवी लुक देने के लिए हैवी इयररिंग्स पहने हैं। 

Image credits: insta-malavikamohanan

ब्लैक ड्रेस में ब्यूटी तो व्हाइट में हॉरिबल, सेलेब्स के Best-Worst लुक

Hariyali Teej में Divya Khossla से 8 ब्लाउज, डबल Enhance करेंगे Look

Rakshabandhan पर Try करें संजीदा शेख से 8 Ethnic Wear, दिखेंगी जबरदस्त

National Friendship Day: तेरे जैसा यार कहां, दोस्त को शेयर करें फीलिंग