Lifestyle

ब्लैक ड्रेस में ब्यूटी तो व्हाइट में हॉरिबल, सेलेब्स के Best-Worst लुक

Image credits: our own

ब्लैक ड्रेस विट ब्लैक बूट

एक्ट्रेस मौनी राय मुबंई में बेहद खूबसूरत लुक में स्पॉट हुईं। ऊपर से लेकर नीचे तक मौनी ने ब्लैक आउटफिट्स से खुद को सजाया। इस लुक के लिए उन्हें पूरे मार्क्स मिलेंगे।

Image credits: our own

लूज व्हाइट ड्रेस

मालविका मोहन एक इवेंट के दौरान बेहद अजीबोगरीब ड्रेस में नज़र आईं। साथ में हैवी हैंड बैग उनकी ड्रेस के साथ बिल्कुल भी मैच नहीं कर रहा है। 

Image credits: our own

ब्यूटी गर्ल अवनीत कौर

अवनीत कौर चाहे कुछ भी पहन लें वो क्यूट ही लगती हैं। व्हाइट फुल स्लीव शर्ट के साथ अवनीत ने ग्रे शॉर्ट स्कर्ट पहनी है। अवनीत का लुक कयामत ढा रहा है।

Image credits: our own

विनर गर्ल इन सीक्वेन ड्रेस

सना मकबूल ने बिग-बॉग ओटीटी 3 की ट्रॉफी जीती। इस दौरान सना से लॉन्ग सीक्वेन ड्रेस पहनी। सना की ड्रेस तो ठीक है लेकिन फर ब्लैक स्लीव्स अजीब ही लुक दे रहे हैं।

Image credits: our own

कृतिका मलिक का देशी अंदाज

कृतिका मलिक बिग बॉस इवेंट के दौरान रेड नेट लहंगे में स्पॉट हुईं। कृतिका का एथनिक लक वाकई कमाल लग रहा है। कृतिका किसी डीवा से कम नहीं लग रही हैं।

Image credits: our own

ब्लैक शॉर्ट्स में निकिता दत्ता

निकिता दत्ता मुंबई में किसी इवेंट में स्पॉट हुईं। उन्होंने ब्लैक टॉप और शार्ट्स कैरी किया था। निकिता का सिंपल लुक भी उनपर जंच रहा है। 

Image credits: our own

Hariyali Teej में Divya Khossla से 8 ब्लाउज, डबल Enhance करेंगे Look

Rakshabandhan पर Try करें संजीदा शेख से 8 Ethnic Wear, दिखेंगी जबरदस्त

National Friendship Day: तेरे जैसा यार कहां, दोस्त को शेयर करें फीलिंग

Bigg Boss विनर की कातिल अदाएं, चुनें Sana Makbul सी 8 पार्टीवियर Dress