कहीं सजा,कहीं अरेस्ट,इन देशों में Valentine's Day मनाने पर पाबंदी
Hindi

कहीं सजा,कहीं अरेस्ट,इन देशों में Valentine's Day मनाने पर पाबंदी

Valentine's Day 2024 की धूम
Hindi

Valentine's Day 2024 की धूम

फरवरी को मोहब्बत का महीना भी कहा जाता है। इस महीने पड़ने वाले Valentine's Day का इंतजार हर कपल को रहता है लेकिन कुछ ऐसे देश भी हैं जहां वेलेंटाइन डे नहीं मनााय जाता। 

Image credits: adobe stock
Valentine's Day  मनाने पर सजा
Hindi

Valentine's Day मनाने पर सजा

अमेरिका,भारत समेत कई देशा में कपल्स Valentine's Day सेलिब्रेट करते हैं लेकिन दुनिया में कई देश ऐसे हैं जहां इस दिन का नाम सुनते ही लोग कांप उठते हैं। 

Image credits: social media
पाकिस्तान
Hindi

पाकिस्तान

भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में Valentine's Day नहीं मनाया जाता है। वहां इसे इस्लाम के नियमों के खिलाफ माना जाता है। अगर कोई इसे चोरी-छिपे मनाता है तो उसे सजा दी सकती है। 

 

 

Image credits: social media
Hindi

उज्बेकिस्तान

उज्बेकिस्तान में साल 2012 से पहले Valentine's Day मनाया जाता था लेकिन इसके बाद इसे देश में बैन कर दिया गया। 14 फरवरी को यहा बाबर का जन्मदिन मनाया जाता है। 

 

 

 

Image credits: social media
Hindi

साऊदी अरब

साऊदी अरब इस्लामिक देश है। अगर यहां कोई Valentine's Day मनाते हुए पकड़ा जाता है तो उसे अरेस्ट कर लिया जाता है। यहां के लोगों का मानना है ऐसे दिन युवाओं पर बुरा असर डालते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

ईरान

ईरान में 2010 के बाद Valentine's Day मनाने पर रोक है। वहां की सरकार इसे नैतिकता का हनन मनाती है। इतना ही नहीं वहा Valentine's day से जुड़े गिफ्ट बेचने पर सजा मिलती है। 

 

 

 

Image credits: adobe stock
Hindi

मलेशिया

मलेशिया इस्लामिक कंट्री है। Valentines' Day को लेकर देश में फतवा जारी किया था कि जो ये दिन सेलिब्रेट करेगा उसपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसलिए यहां के लोग वेलेंटाइन डे नहीं मनाते। 

 

 

Image credits: Pexels

नाइट क्लब में प्यार,फिर ऐसे Hardik Pandya ने नताशा को किया प्रपोज

महफिल में लगेंगे चार चांद,जब पहनेंगी Rashami Desai के ब्लाउज

अब 500 की साड़ी में भी लगेंगी क्लासी, Try करें ये लुक

यूं मुलाकात अब शादी की बात,ऐसी रही Rakul Preet Singh की लव स्टोरी