बुढ़ापे में कहर ढा रहीं Malaika Arora, आप भी पहनें ये 8 Dress
lifestyle Apr 12 2024
Author: Anshika Tiwari Image Credits:our own
Hindi
व्हाइट मैक्सी ड्रेस में मलाइका का कहर
मलाइका अरोड़ा व्हाइट मैक्सी ड्रेस में ग्लैमरस लग रही हैं। उन्होंने गले को डीप रखते हुए पेडेंट पहना है। रेड लिपस्टिक समर लुक को सेक्सी बना रही है। आप भी इसे ट्राई कर सकती हैं।
Image credits: our own
Hindi
रफल स्लीव शॉर्ट ड्रेस
समर्स में स्टाइलिश कैसे दिखना है ये मलाइका से सीखें। एक्ट्रेस ने रफल स्लीव शॉर्ट ड्रेस को यूनिक ढंग से कैरी किया है। जहां बेल्क क्लोथ बेल्ट अटायर में चार चांद लगा रही है।
Image credits: insta
Hindi
ड्राप स्कर्ट विद क्रॉप टॉप
घर में शादी है और अलग दिखना है तो मल्ला की ड्राप स्कर्ट विद क्रॉप टॉप चुन सकती हैं। एक्ट्रेस ने ओवर साइज श्रग संग लुक कप्लीट किया है। हैवी लुक के लिए ऑक्सीडेंट जूलरी बेस्ट रहेगी।
Image credits: insta
Hindi
थाई स्लिट साड़ी
इन दिनों थाई स्लिट साड़ी का चलन है। आप रिवीलिंग क्लोथ पसंद करती हैं तो मलाइका की तरह सीक्वेंस ब्लाउज संग प्लेन साड़ी टीमअप करें। एमारल्ड जूलरी अटायर को डिफरेंट लुक देगी।
Image credits: insta
Hindi
शिमरी गाउन
वहीं शिमरी गाउन भी पार्टी-फंक्शन के अच्छा ऑप्शन है। ये सस्ता होने के साथ स्टाइलिश लुक देता है। आप भी ग्लॉसी मेकअप के साथ मलाइका जैसा गाउन वियर कर सकती हैं।
Image credits: insta
Hindi
पेंसिल कट ड्रेस
ब्लैक पेंसिल कट ड्रेस में मलाइका अरोड़ा कहर ढा रही हैं। एक्ट्रेस की ड्रेस कुछ ज्यादा ही रिवीलिंग है पर आप अपने हिसाब से इसे स्टिच करवा सकती हैं। अटायर संग मिनिमल मेकअप खिलेगा।
Image credits: insta
Hindi
शिमरी फ्रिल ड्रेस
फिगर फ्लॉन्ट करना चाहती हैं तो मलाइका जैसी शिमरी फ्रिल ड्रेस को ऑप्शन बना सकती हैं। मिनिमल मेकअप के साथ ये ड्रेस पार्टी से लेकर शादी तक आपको सेसी लुक देगी।