सूट में लगेंगी स्टाइलिश दीवा, कैरी करें पेपलम कुर्ती
Hindi

सूट में लगेंगी स्टाइलिश दीवा, कैरी करें पेपलम कुर्ती

पेस्टल कलर पेप्लम शरारा सूट
Hindi

पेस्टल कलर पेप्लम शरारा सूट

महफिल में डीसेंट नजर आना चाहती हैं तो पेस्टल पेप्लम शरारा सूट कॉपी कर सकती हैं जिस पर मिरर वर्क है। इसके साथ कुंदन और मोतियों की ज्वेलरी आपके लुक में चार चांद लगा देगी।

Image credits: Pinterest
हेवी एंब्रायडर्ड पेप्लम शरारा सूट
Hindi

हेवी एंब्रायडर्ड पेप्लम शरारा सूट

भाई की बारात हो या बहन की सगाई, हेवी एंब्रायडर्ड पेप्लम शरारा सूट में आप लाइमलाइट चुरा लेंगी। इस सूट के साथ मैचिंग ज्वैलरी या कुंदन सेट बहुत खूबसूरत लगेगा।

Image credits: Pinterest
मस्टर्ड पेप्लम सलवार सूट
Hindi

मस्टर्ड पेप्लम सलवार सूट

पंजाबी सलवार के साथ पेप्लम कुर्ती पेयर की गई है जिस पर मुकेश, मिरर और मोतियों का काम है। इसके साथ नेट का दुपट्टा और मैचिंग इयररिंग बहुत सुंदर लगेगी।

Image credits: Pinterest,
Hindi

फ्लोरल पेप्लम शरारा सूट

हल्दी फंक्शन में सबसे अलग नजर आना चाहती हैं तो यह पेप्लम कुर्ती शरारा सूट कॉपी कर सकती हैं।इसके साथ चांदबाली पहन कर आप खुद चांद लगेंगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

मॉव पेपलम गरारा सूट

पार्टी वियर सूट तलाश रही हैं तो गरारे के साथ पेप्लम कुर्ती रीक्रिएट कर सकती हैं जिस पर सिल्वर गोटा पट्टी और सिल्वर प्रिंट है। इसके साथ अमेरिकन डायमंड ज्वेलरी बहुत सुंदर लगेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

पेप्लम प्लाजो सूट

मेहंदी फंक्शन में एलिगेंट नजर आना चाहती हैं तो प्लाजो के साथ फ्लोरल पेप्लम कुर्ती रीक्रिएट करें।   इसके साथ ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग बहुत सुंदर लगेगी।

Image credits: Pinterest
Hindi

ग्रीन पेप्लम शरारा सूट

ग्रीन फ्लोरल शरारा सूट के साथ स्लीवलेस हॉल्टर नेक पेप्लम कुर्ती पर्सनालिटी में ग्रेस पैदा करेगी। नेट का दुपट्टा, मैचिंग ज्वैलरी लुक में चार चांद लगा देगी।

Image credits: Pinterest

मुंडे कहेंगे तैनू सूट सूट करा दा-पहन कर तो देखें जैसमीन भसीन से 8 सूट

मिलेंगे चिकनी चमेली से कॉम्प्लिमेंट,जब पहनेंगी कैटरीना कैफ सी 8 साड़ी

सांवली रंगत पर उतरेगा नूर, पहन कर देखें पॉलोमी दास सी 8 साड़ी

सास करेंगी दुलार, ननद जाएगी बलिहारी- पहनकर तो देखें हिना खान सी 8 साड़ी