सासू मां भी लगेंगी स्टाइलिश, तोहफे में दे Manisha Koirala के सूट
lifestyle May 01 2024
Author: Kavish Aziz Image Credits:our own
Hindi
ब्राउन अनारकली (Brown floor length anarakali)
Manish ने ब्राउन कलर की अनारकली पहनी है जिसके साथ उन्होंने रेड दुपट्टा पेयर किया है। इस लुक में वह किसी महारानी से कम नहीं लग रही हैं।
Image credits: our own
Hindi
व्हाइट कुर्ता सेट (White Sharara Kurta Set)
Manisha ने व्हाइट कुर्ता सेट पहना है जिस पर गोल्डन जरी का काम है। साथ में उन्होंने ऑर्गेनसा का दुपट्टा कैरी किया है और पांव में मोजड़ी पहनी है। मनीषा यहां नो मेकअप लुक में है।
गर्मियों के लिए Manisha Koirala का चिकनकारी कुर्ता सेट एकदम कंफर्टेबल है। उन्होंने व्हाइट कलर की फुटवियर पहनी है और सिल्वर इयररिंग से लुक कंप्लीट किया है
Image credits: our own
Hindi
पिस्ता शरारा सेट (Pista Sharara Set)
पिस्ता कलर के शरारा सेट पर गोल्डन काम है। मनीषा ने इसके साथ गोल्डन मोजड़ी पेयर किया है और ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग पहनी है जिसमें वह बहुत ग्रेसफुल लग रही है।
Image credits: our own
Hindi
ब्लू बनारसी कुर्ता सेट(Banarsi kurta set)
अगर आप Vibrant Look में कुर्ता सेट चाहती हैं तो मनीषा का यह ब्लू बनारसी कुर्ता सेट कॉपी कर सकती हैं जिसके साथ ट्रेडिशनल गोल्ड ज्वेलरी सुंदर लगेगी।
Image credits: our own
Hindi
आलिया कट कुर्ता सेट (Alia cut Kurta set)
ऑरेंज आलिया कट कुर्ता सेट के साथ Manish Koirala ने मैचिंग मोजड़ी पहना है। कानों में इयररिंग पहनी है ऑरेंज लिपस्टिक लगाई है और मिनिमल मेकअप में लुक कंप्लीट किया है।
व्हाइट चिकन अनारकली कुर्ता सेट पर Manisha Koirala ने गोल्डन हाई हील पहनी है। कानों में गोल्डन ईयररिंग पहनी है और एचडी मेकअप से लुक कंप्लीट किया है जिसमें वह बहुत खूबसूरत लग रही है