सासू मां भी लगेंगी स्टाइलिश, तोहफे में दे Manisha Koirala के सूट
Hindi

सासू मां भी लगेंगी स्टाइलिश, तोहफे में दे Manisha Koirala के सूट

ब्राउन अनारकली (Brown floor length anarakali)
Hindi

ब्राउन अनारकली (Brown floor length anarakali)

Manish ने ब्राउन कलर की अनारकली पहनी है जिसके साथ उन्होंने रेड दुपट्टा पेयर किया है। इस  लुक  में वह किसी महारानी से कम नहीं लग रही हैं।

Image credits: our own
व्हाइट कुर्ता सेट (White Sharara Kurta Set)
Hindi

व्हाइट कुर्ता सेट (White Sharara Kurta Set)

Manisha ने व्हाइट  कुर्ता सेट पहना है जिस पर गोल्डन जरी का काम है। साथ में उन्होंने ऑर्गेनसा का दुपट्टा कैरी किया है और पांव में मोजड़ी पहनी है। मनीषा यहां नो मेकअप लुक में है।

Image credits: our own
पिंक अनारकली कुर्ता सेट (Pink Chikankari Kurta Set)
Hindi

पिंक अनारकली कुर्ता सेट (Pink Chikankari Kurta Set)

गर्मियों के लिए Manisha Koirala का  चिकनकारी कुर्ता सेट एकदम कंफर्टेबल है। उन्होंने व्हाइट कलर की फुटवियर पहनी है और सिल्वर इयररिंग से लुक कंप्लीट किया है

Image credits: our own
Hindi

पिस्ता शरारा सेट (Pista Sharara Set)

पिस्ता कलर के शरारा सेट पर गोल्डन काम है। मनीषा ने इसके साथ गोल्डन मोजड़ी पेयर किया है और  ऑक्सिडाइज्ड इयररिंग पहनी है जिसमें वह बहुत ग्रेसफुल लग रही है।

Image credits: our own
Hindi

ब्लू बनारसी कुर्ता सेट(Banarsi kurta set)

अगर आप  Vibrant Look में कुर्ता सेट चाहती हैं तो मनीषा का यह ब्लू बनारसी कुर्ता सेट कॉपी कर सकती हैं जिसके साथ ट्रेडिशनल गोल्ड ज्वेलरी सुंदर लगेगी।

Image credits: our own
Hindi

आलिया कट कुर्ता सेट (Alia cut Kurta set)

ऑरेंज आलिया कट कुर्ता सेट के साथ Manish Koirala ने मैचिंग मोजड़ी पहना है। कानों में इयररिंग पहनी है ऑरेंज लिपस्टिक लगाई है और मिनिमल मेकअप में लुक कंप्लीट किया है।

Image credits: our own
Hindi

व्हाइट अनारकली कुर्ता सेट (White Anarkali Kurta Set)

व्हाइट चिकन अनारकली कुर्ता सेट पर Manisha Koirala ने गोल्डन हाई हील  पहनी है। कानों में गोल्डन ईयररिंग पहनी है और एचडी मेकअप से लुक कंप्लीट किया है जिसमें वह बहुत खूबसूरत लग रही है

Image credits: our own

चुभती जलती गर्मी होगी छू मंतर, जब पहनेंगी Shweta Tiwari के कॉटन सूट

47 में लगेंगी 25 की, साड़ी नहीं Rupali Ganguly के ये लुक करें कैरी

किसी सल्तनत की मलिका लगेंगी,Aditi Rao Hydari के अनारकली सूट पहन कर

हीरामंडी की 6 एक्ट्रेस के 8 अनारकली Suits, हर पार्टी में बढ़ाएंगे रौनक