राखी पर दिखेंगी कुड़ी पटाखा,चबी गर्ल्स पहनें Manisha Rani से 10 ब्लाउज

Lifestyle

राखी पर दिखेंगी कुड़ी पटाखा,चबी गर्ल्स पहनें Manisha Rani से 10 ब्लाउज

Image credits: insta-manisharani002
<p>मनीषा रानी सोशल मीडिया पर एक्टिंग और फैशन से धूम मचाती रहती हैं। ऐसे में अगर आप भी रक्षाबंधन के लिए ब्लाउज की तलाश कर रही हैं तो हसीना का कलेक्शन जरूर ट्राई करें।</p>

मनीषा रानी ब्लाउज डिजाइन

मनीषा रानी सोशल मीडिया पर एक्टिंग और फैशन से धूम मचाती रहती हैं। ऐसे में अगर आप भी रक्षाबंधन के लिए ब्लाउज की तलाश कर रही हैं तो हसीना का कलेक्शन जरूर ट्राई करें।

Image credits: insta-manisharani002
<p>मनीषा रानी ने गोल्डन लहंगे के साथ रेड फुल स्लीव एंब्रॉयडरी ब्लाउज कैरी किया है हालांकि आप हैवी ब्लाउज को प्लेन साड़ी संग वियर रिक्रिएट करें,साथ में मैचिंग जूलरी पहनना न भूलें।</p>

हैवी वर्क ब्लाउज डिजाइन

मनीषा रानी ने गोल्डन लहंगे के साथ रेड फुल स्लीव एंब्रॉयडरी ब्लाउज कैरी किया है हालांकि आप हैवी ब्लाउज को प्लेन साड़ी संग वियर रिक्रिएट करें,साथ में मैचिंग जूलरी पहनना न भूलें।

Image credits: insta-manisharani002
<p>हॉल्टर नेक ब्लाउज ग्लैम लुक देने के लिए बेस्ट है। राखी पर सबसे अलगा दिखना है तो इसे चुनें। आप साड़ी के साथ वियर करें तो अच्छा रहेगा वहीं ग्रीन स्टोन नेकलेस खूबसूरती को बढ़ाएगा।</p>

हॉल्टर नेक ब्लाउज

हॉल्टर नेक ब्लाउज ग्लैम लुक देने के लिए बेस्ट है। राखी पर सबसे अलगा दिखना है तो इसे चुनें। आप साड़ी के साथ वियर करें तो अच्छा रहेगा वहीं ग्रीन स्टोन नेकलेस खूबसूरती को बढ़ाएगा।

Image credits: insta-manisharani002

स्लीवलेस ब्लाउज

ब्रॉड शोल्डर वाली गर्ल्स मनीषा रानी जैसा स्लीवलेस ब्लाउज सिलवा सकती हैं,जहां नेक को बड़ा और प्लेन रखा गया है। ये डिजाइन साड़ी के साथ परफेक्ट फिटिंग देते हैं। 

Image credits: insta-manisharani002

वी नेक ब्लाउज

वी नेक ब्लाउज में मनीषा रानी प्यारी लग रही हैं। अगर आप हैवी ब्रेस्ट को अच्छा शेप देना चाहती हैं तो ऐसी डिजाइन सिलवा सकती हैं। साथ में हैवी स्टोनवर्क नेकलेस प्यारा लगेगा। 

Image credits: insta-manisharani002

एंब्रॉयडरी ब्लाउज डिजाइन

प्लेन साड़ी को डिजाइनर लुक देते हुए मनीषा रानी ने एंब्रॉयडरी ब्लाउज कैरी किया है। अगर रिवीलिंग ब्लाउज पहनना पसंद नहीं है तो इसे हैवी इयररिंग्स के साथ टीमअप कर सकती हैं।

Image credits: insta-manisharani002

सिंपल ब्लाउज डिजाइन

वहीं लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसद हैं तो प्लेन साड़ी के साथ स्लीवलेस पैर्टन पर आप मनीषा रानी का ब्लाउज चुन सकती हैं। ये ऑक्सीडेंट जूलरी के ज्यादा प्यारा लगेगा। 

Image credits: insta-manisharani002

थ्रेड वर्क ब्लाउज

इन दिनों थ्रेड वर्क ब्लाउज काफी ज्यादा ट्रेंड में है। ऑनलाइन-ऑफलाइन ऐसे ब्लाउज आराम से मिल जाएंगे। जिसे आप लहंगा-साड़ी या फिर स्कर्ट के साथ टीमअप कर गजब लग सकती हैं। 

Image credits: insta-manisharani002

बैक ब्लाउज डिजाइन

वहीं बैक ब्लाउज की डिजाइन ढूंढ रही हैं तो मनीष रानी के इस ब्लाउज से इंस्प्रिेशन ले सकती हैं। ये सिंपल होने के बाद भी स्टाइलिश लुक दे रहा है। 

Image credits: insta-manisharani002

2 क्विंटल का इंसान खाता था 200g शुगर, ऐसे कर लिया 104 Kg Weight loss

48K की Ajrakh साड़ी में Shraddha Kapoor का टशन! लाल रंग की हुईं दीवानी

पिया के दिल में करेंगी राज, जब राखी पर पहनेंगी Deepika Kakkar जैसे सूट

किसी ने पहनीं 45,000 की ड्रेस तो कोई दिखा फटी जींस में, Celebs के Look