Lifestyle
मनीषा रानी सोशल मीडिया पर एक्टिंग और फैशन से धूम मचाती रहती हैं। ऐसे में अगर आप भी रक्षाबंधन के लिए ब्लाउज की तलाश कर रही हैं तो हसीना का कलेक्शन जरूर ट्राई करें।
मनीषा रानी ने गोल्डन लहंगे के साथ रेड फुल स्लीव एंब्रॉयडरी ब्लाउज कैरी किया है हालांकि आप हैवी ब्लाउज को प्लेन साड़ी संग वियर रिक्रिएट करें,साथ में मैचिंग जूलरी पहनना न भूलें।
हॉल्टर नेक ब्लाउज ग्लैम लुक देने के लिए बेस्ट है। राखी पर सबसे अलगा दिखना है तो इसे चुनें। आप साड़ी के साथ वियर करें तो अच्छा रहेगा वहीं ग्रीन स्टोन नेकलेस खूबसूरती को बढ़ाएगा।
ब्रॉड शोल्डर वाली गर्ल्स मनीषा रानी जैसा स्लीवलेस ब्लाउज सिलवा सकती हैं,जहां नेक को बड़ा और प्लेन रखा गया है। ये डिजाइन साड़ी के साथ परफेक्ट फिटिंग देते हैं।
वी नेक ब्लाउज में मनीषा रानी प्यारी लग रही हैं। अगर आप हैवी ब्रेस्ट को अच्छा शेप देना चाहती हैं तो ऐसी डिजाइन सिलवा सकती हैं। साथ में हैवी स्टोनवर्क नेकलेस प्यारा लगेगा।
प्लेन साड़ी को डिजाइनर लुक देते हुए मनीषा रानी ने एंब्रॉयडरी ब्लाउज कैरी किया है। अगर रिवीलिंग ब्लाउज पहनना पसंद नहीं है तो इसे हैवी इयररिंग्स के साथ टीमअप कर सकती हैं।
वहीं लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसद हैं तो प्लेन साड़ी के साथ स्लीवलेस पैर्टन पर आप मनीषा रानी का ब्लाउज चुन सकती हैं। ये ऑक्सीडेंट जूलरी के ज्यादा प्यारा लगेगा।
इन दिनों थ्रेड वर्क ब्लाउज काफी ज्यादा ट्रेंड में है। ऑनलाइन-ऑफलाइन ऐसे ब्लाउज आराम से मिल जाएंगे। जिसे आप लहंगा-साड़ी या फिर स्कर्ट के साथ टीमअप कर गजब लग सकती हैं।
वहीं बैक ब्लाउज की डिजाइन ढूंढ रही हैं तो मनीष रानी के इस ब्लाउज से इंस्प्रिेशन ले सकती हैं। ये सिंपल होने के बाद भी स्टाइलिश लुक दे रहा है।