Lifestyle

48K की Ajrakh साड़ी में Shraddha Kapoor का टशन! लाल रंग की हुईं दीवानी

Image credits: instagram

स्त्री का लाल रंग में टशन

श्रद्धा कपूर स्त्री 2 के प्रमोशन के दौरान एक से बढ़कर एक लाल साड़ियों में नजर आ रही हैं। आप श्रद्धा कपूर की लाल साड़ियों से इंस्पिरेशन लेकर फेस्टिवल में सज सकती हैं।

Image credits: instagram

48,500 की है साटन-जार्जेट स्कैल्प साड़ी

नित्या बजाज की अजरख सॉलिड स्कैल्प साड़ी पहन फिल्म का प्रमोशन किया। मैरून साड़ी में एम्ब्रॉयडरी के साथ ही सीक्वेन बॉर्डर अटैच है। वेबसाइट में इस साड़ी की कीमत 48.500 रु है। 
 

Image credits: instagram

हैवी एम्ब्रॉयडरी प्लंजिंक नेकलाइन ब्लाउज

श्रद्धा कपूर कपूर की मैरून अजरख साड़ी के साथ एम्ब्रॉयडरी वाला प्लंजिंक नेकलाइन ब्लाउज पहना है। साथ में एक्ट्रेस के खुले लंबे वेवी हेयर लुक में चार चांद लगा रहे हैं। 

Image credits: instagram

Palmonas ज्वेलरी में श्रद्धा कपूर

श्रद्धा कपूर ने साड़ी लुक को पूरा करने के लिए ट्रेंडी Palmonas ज्वेलरी पेयर की। स्टेटमेंट चोक और मैचिंग ईयरिंग्स में एक्ट्रेस बेहद गॉर्जियस लगीं।

Image credits: instagram

एथनिक लुक से लें इंस्पिरेशन

सावन के महीने में आप तीज से लेकर रक्षाबंधन तक में आप श्रद्धा कपूर के एथनिक लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं। आपको ऐसी साड़ियां 2000 तक की कीमत में मिल जाएंगी। 

Image credits: our own

सिल्क रेड साड़ी

इससे पहले श्रद्धा कपूर फिल्म के प्रमोशन के दौरान मसाबा गुप्ता की 22000 की रेड सिल्क साड़ी पहन चुकी हैं। इस साड़ी में भी श्रद्धा बेहद खूबसूरत लगीं।

Image credits: instagram

जैकेट अनाकली सूट

रक्षाबंधन के मौके पर आप श्रद्धा कपूर के जैकेट अनारकली सूट को रीक्रिएट कर सकती हैं। ऐसे अनारकली सूट आपको 5000 तक की कीमत में मिल जाएंगे।

Image credits: instagram

पिया के दिल में करेंगी राज, जब राखी पर पहनेंगी Deepika Kakkar जैसे सूट

किसी ने पहनीं 45,000 की ड्रेस तो कोई दिखा फटी जींस में, Celebs के Look

दुनिया में किसी से कम नहीं बांगलादेशी फूड,ये डिश जरूर करें Try

Bangladesh पीएम Sheikh Hasina के महंगे शौक, पहनती हैं जामदानी साड़ियां